सुपौल: जिले के छातापुर थानाक्षेत्र (Chhattapur Police Station) के प्रतापगंज छातापुर पथ पर लालगंज तिलाठी पुल के पास बुधवार शाम बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक दवा एजेंसी के कर्मी से पिस्तौल के बल पर 3.5 लाख रुपये लूट लिए.
यह भी पढ़ें- पटना में सड़क पर चढ़ा गंगा का पानी, बहाव देख सहम गए लोग
नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद सभी पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन मौके पर पहुंचे. जानकारी के बाद एजेंसी के मालिक केशव कुमार गुड्डू भी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मियों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली.
पीड़ित एजेंसी कर्मी ललन कुमार और ड्राइवर चंदन कुमार ने बताया कि वे लोग भीमपुर, भीमनगर, प्रतापगंज सहित कई बाजारों में दवा देने के बाद भुगतान लेकर वापस छातापुर लौट रहे थे. इसी क्रम में सामने से आये अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पिकअप को घेर लिया. अपराधियों ने बैग और पैकेट में रखे करीब 3.5 लाख रुपये लूट लिए.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधियों के भागने की दिशा में उसका पीछा नहीं किया. थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने कहा कि घटना का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: उत्पाद विभाग के ऑफिस में ही चल रही थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल