सुपौल: बिहार में तेज रफ्तार (Road Accident In Supaul) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के भीमपुर थाना (Supaul Bhimpur Police Station) अंतर्गत अनंत चौक के पास का है. यहां बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें खलासी की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 32 लोग जख्मी हो गए. डॉक्टर के मुताबिक गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - बेतिया: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्चे की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घटनास्थल स्थित फोरलेन एनएच-57 पर सड़क के एक हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण वहां वन वे ट्रैफिक चल रही है. यही वजह है कि दोनों ओर जाने वाली गाडियां एक तरफ के सड़क से ही चल रही है. इसी दौरान तेज रफ्तार बस और चावल लदी ट्रक में सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस को क्रेन से काट कर हटाया गया. जानकारी के अनुसार, डब्लूबी 73 सी 7328 नंबर की बस तेज रफ्तार में सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही थी. बस में करीब 60 यात्री सवार थे.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अररिया जिले के नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस भीषण सड़क दुर्घटना दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं एक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है.
नरपतगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी आठ लोगों को दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं. कुछ जख्मी को फारबिसगंज रेफर किया गया. वहीं, त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन ने बताया कि एनएच पर मरम्मति का कार्य चल रहा है. जिस कारण हाइवे को वन वे किया गया है. जिस कारण घटना घटित हुई. जिसके बाद से घटनास्थल से कई किलोमीटर लंबा जाम लग लग गई. जिसमें हजारों गाड़ियां फंसी हुई है. हालांकि, एसडीपीओ ने बताया कि जाम को खत्म कर वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जिससे गाडियों की आवाजाही शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें - Road Accident in Patna: ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP