सुपौल: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम प्रेम मिश्रा है. वह मृतक परिवार का रिश्तेदार है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला?
दिल्ली में सुपौल के रहने वाले 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. इस खबर के बाद मृतक के पैतृक गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि दिल्ली में पड़ोसियों ने उस घर से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मोबाइल से मिली. मृतक शंभु चौधरी के छोटे भाई एक दिन पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. वहां पहुंच कर पुलिस को देखकर सकते में आ गया.
पड़ोसियों ने दी थी पुलिस को सूचना
बता दें कि सुपौल के मल्हनी गांव के निवासी शंभु चौधरी दिल्ली में रिक्शा चलाता था. वो दिल्ली में 20 सालों से रह रहा था. पूरे परिवार के साथ दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रहता था. वहां शंभु चौधरी की पत्नी और उसके तीन बच्चे साथ रहते थे. पांचों की भजनपुरा स्थित घर में संदिग्ध हालत में शव मिला है. घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी.