सुपौल: भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नंबर 07 में पति से विवाद के कारण 8 माह की गर्भवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि मृतका के मोबाइल पर 27 दिसंबर को एक अननोन नम्बर से कॉल आया था. जिसके बाद दंपत्ति के बीच इस कॉल को लेकर विवाद बढ़ गया. पति ने पत्नी पर लांछन लगा दिया. जिस कारण महिला ने आत्महत्या कर ली.
मौके से फरार हुआ पति
घटना के पांच दिन पहले पप्पू मुखिया घर आया था. जिसके बाद वह 25 दिसंबर को अपनी पत्नी मंगली देवी को विदाई करने अपने ससुराल छातापुर थाना क्षेत्र के भगवतपुर गया था. जहां से वह 26 दिसंबर को पत्नी की विदाई कर जीवछपुर अपने गांव आया था. बताया जा रहा है कि घटना के समय उसके पति व सास बाहर किसी काम से गए हुए थे. इस बीच उसकी सास जब घर लौटी तो अपने बहू को फंदे पर झूलती पाई. जिसके बाद इसकी सूचना उसके मायके वालों को दिया. मृतक महिला के पति पप्पू मुखिया फरार बताया जा रहा है. वहीं, मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.
''27 दिसंबर को बहन के मोबाइल पर एक फोन आया जो एक अंजान नम्बर था. जिसपर जीजा ने मेरी बहन से पूछा की किसका फोन था तो उसने अपने बताया कि कोई रोंग नम्बर था. लेकिन जीजा ने मेरी बहन पर लांछन लगा दिया. जिससे मामला बढ़ गया. और उसने अपनी जान दे दी''.- संतोष मुखिया, मृतका का भाई
गर्भवती थी महिला
परिजनों का कहना है कि मृतका 08 माह की गर्भवती थी. दो वर्ष पूर्व जीवछपुर वार्ड नंबर 7 निवासी निमलाल मुखिया के पुत्र पप्पू मुखिया के साथ हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक था. लेकिन अचानक दोनों के बीच गलतफहमी के कारण विवाद बढ़ना शुरू हो गया. और यह अनहोनी हो गई.
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष?
थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों की ओर से फिलहाल कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही खुलासा हो पाएगा.