ETV Bharat / state

3 गाड़ियों में विदेशी शराब लदा देख पुलिस का सिर चकरा गया, तीनों वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार - बिहार क्राइम न्यूज

सुपौल के किशनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों से 4487 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है. एक ट्रक चालक को भी पुलिस ने धर दबोचा है. पढ़ें पूरी खबर....

शराब
शराब
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 4:40 AM IST

सुपौल: बिहार में बढ़ रहे अवैध शराब कारोबार (Illegal Liquor Business) के मामले को देखते हुए सुपौल के किशनपुर थाना पुलिस ने विदेशी शराब से लदे तीन वाहनों को जब्त कर भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered) किया है. जब्त किए गए वाहनों में से एक ट्रक पंजाब नंबर का ट्रक है. ट्रक चालक को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य दो वाहन चालक मौके से फरार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- चूना दिखाकर पुलिस वाले को 'चूना' लगाना चाहते थे तस्कर, बांका में 50 लाख का माल जब्त

किशनपुर थाना पुलिस ने सुखासन गांव होकर गुजरने वाली सड़क के पास विदेशी शराब से लदे तीन वाहनों को जब्त किया है. इन गाड़ियों में से पुलिस ने 375 एमएल की 04 हजार 487 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. बरामद की गई कुल शराब की मात्रा 1682.6 लीटर है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते बताया कि किशनपुर पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप लाने की सूचना किशनपुर पुलिस को मिली थी. इसके बाद थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में रात को पंजाब नंबर की एक ट्रक संख्या पीबी 10 सीयू 8086, एक मैजिक नंबर बीआर 50पी 1298 और एक बिना नंबर के पिकअप की जांच की गई.

इसे भी पढ़ें- किशनगंज: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

जांच के क्रम में ट्रक में प्लास्टिक के कैरेट में 4487 बोतल विदेशी शराब पाया गया. शराब माफिया के द्वारा शराब को ट्रक से अनलोड कर पिकअप एवं मैजिक वाहन में रखा जा रहा था. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब सहित तीनों वाहनों को जब्त कर लिया. साथ ही ट्रक चालक पंजाब के लुधियाना जिला अंतर्गत लोहटबारी निवासी चांद सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, अन्य शराब माफिया रात के अंधेरे का लाभ उठाते भाग निकले. गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि यह शराब सुखासन गांव निवासी शराब माफिया द्वारा मंगवाया गया था. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में शराब प्राप्तकर्ता के विरूद्ध किसनपुर थाना में कांड संख्या 168/21 दर्ज किया गया है. इधर, पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.

सुपौल: बिहार में बढ़ रहे अवैध शराब कारोबार (Illegal Liquor Business) के मामले को देखते हुए सुपौल के किशनपुर थाना पुलिस ने विदेशी शराब से लदे तीन वाहनों को जब्त कर भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered) किया है. जब्त किए गए वाहनों में से एक ट्रक पंजाब नंबर का ट्रक है. ट्रक चालक को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य दो वाहन चालक मौके से फरार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- चूना दिखाकर पुलिस वाले को 'चूना' लगाना चाहते थे तस्कर, बांका में 50 लाख का माल जब्त

किशनपुर थाना पुलिस ने सुखासन गांव होकर गुजरने वाली सड़क के पास विदेशी शराब से लदे तीन वाहनों को जब्त किया है. इन गाड़ियों में से पुलिस ने 375 एमएल की 04 हजार 487 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. बरामद की गई कुल शराब की मात्रा 1682.6 लीटर है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते बताया कि किशनपुर पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप लाने की सूचना किशनपुर पुलिस को मिली थी. इसके बाद थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में रात को पंजाब नंबर की एक ट्रक संख्या पीबी 10 सीयू 8086, एक मैजिक नंबर बीआर 50पी 1298 और एक बिना नंबर के पिकअप की जांच की गई.

इसे भी पढ़ें- किशनगंज: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

जांच के क्रम में ट्रक में प्लास्टिक के कैरेट में 4487 बोतल विदेशी शराब पाया गया. शराब माफिया के द्वारा शराब को ट्रक से अनलोड कर पिकअप एवं मैजिक वाहन में रखा जा रहा था. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब सहित तीनों वाहनों को जब्त कर लिया. साथ ही ट्रक चालक पंजाब के लुधियाना जिला अंतर्गत लोहटबारी निवासी चांद सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, अन्य शराब माफिया रात के अंधेरे का लाभ उठाते भाग निकले. गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि यह शराब सुखासन गांव निवासी शराब माफिया द्वारा मंगवाया गया था. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में शराब प्राप्तकर्ता के विरूद्ध किसनपुर थाना में कांड संख्या 168/21 दर्ज किया गया है. इधर, पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.