ETV Bharat / state

सुपौल: टोल टैक्स बचाने के चक्कर में हाइवा और कार में सीधी टक्कर, कार चालक की मौके पर मौत - accident

शुक्रवार को किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर टोल प्लाजा के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. हाइवा और कार में हुई इस टक्कर में 5 अन्य लोग घायल हो गए.

supaul
supaul
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:47 PM IST

सुपौल: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर शुक्रवार को टोल प्लाजा के नजदीक एक हाइवा और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायलों को एनएचआई के एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. चिकित्सक डॉ मयंक कुमार रंजन ने बताया कि सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार किया गया है. वहीं सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

दुल्हन को लेकर लौट रहा था दूल्हा
मृतक की पहचान मधुबनी जिले के आंधरामंठ थाना क्षेत्र के मैनही गांव निवासी 22 वर्षीय संजीव कुमार सुमन के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सभी लोग एक कार से शादी समारोह से निर्मली थाना क्षेत्र के अपने घर दिघिया गांव लौट रहे थे. निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया गांव के वार्ड 2 से भुवनेश्वर सिंह के यहां से बराती गुरुवार की रात्रि बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी केबी सिंह के घर पहुंची थी. जहां शादी सम्पन्न के बाद दूल्हा कार से दुल्हन को लेकर अपने घर लौट रहा था.जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर वाहन के टैक्स बचाने के लिए चालक ने रॉन्ग साइड ले लिया. जहां विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से आमने सामने टक्कर हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं मृतक के शव को अस्पताल परिसर में किशनपुर थाना की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. किशनपुर थाना के एसआई जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त लाल रंग की कार और हाइवा को जप्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई.

सुपौल: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर शुक्रवार को टोल प्लाजा के नजदीक एक हाइवा और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायलों को एनएचआई के एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. चिकित्सक डॉ मयंक कुमार रंजन ने बताया कि सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार किया गया है. वहीं सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

दुल्हन को लेकर लौट रहा था दूल्हा
मृतक की पहचान मधुबनी जिले के आंधरामंठ थाना क्षेत्र के मैनही गांव निवासी 22 वर्षीय संजीव कुमार सुमन के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सभी लोग एक कार से शादी समारोह से निर्मली थाना क्षेत्र के अपने घर दिघिया गांव लौट रहे थे. निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया गांव के वार्ड 2 से भुवनेश्वर सिंह के यहां से बराती गुरुवार की रात्रि बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी केबी सिंह के घर पहुंची थी. जहां शादी सम्पन्न के बाद दूल्हा कार से दुल्हन को लेकर अपने घर लौट रहा था.जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर वाहन के टैक्स बचाने के लिए चालक ने रॉन्ग साइड ले लिया. जहां विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से आमने सामने टक्कर हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं मृतक के शव को अस्पताल परिसर में किशनपुर थाना की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. किशनपुर थाना के एसआई जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त लाल रंग की कार और हाइवा को जप्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.