ETV Bharat / state

सुपौल में रफ्तार का कहर: पिकअप वैन पलटने से एक की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल - छातापुर थाना

छातापुर से फारबिसगंज मंडी जाने के लिए सभी लोग पिकअप पर सवार होकर निकले थे. दुर्घटना के बाद केबीन में बैठे तीन लोग़ सहित चालक सुरक्षित बच गए. जबकि, डाला में बैठे लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं. घायलों में तीन की स्थिति नाजुक है जबकि एक की मौत हो गई.

supaul
supaul
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:56 PM IST

सुपौल: जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के समीप एसएच 91 पर मंगलवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. पिकअप में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. पिकअप पर सवार सभी लोग सब्जी विक्रेता हैं जो सामग्री लाने फारविसगंज जा रहे थे.

दुर्घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अनमोल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृत महिला चुन्नी निवासी मो. मौजीम की पत्नी 35 वर्षीया समसा खातुन है. महिला हाईस्कूल चौक पर फल और सब्जी बेचती थी. घायलों में छातापुर के गोड़ियारी टोला निवासी लोरिक मुखिया का 21 वर्षीय पुत्र गौतम मुखिया, करहवाना निवासी नारायण मंडल का 25 वर्षीय पुत्र संतोष मंडल और छातापुर निवासी विजय मोदी का 25 वर्षीय पुत्र मंगल मोदी हैं. वहीं, एक अन्य घायल महिला गोड़ियारी निवासी जयराम मुखिया की 30 वर्षीया पत्नी अनिता देवी हैं जिनका उपचार पीएचसी में किया गया.

हाई स्पीड में था पिकअप वाहन

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिकअप हाईस्पीड में चल रहा था. पिकअप में सवार लोगों ने तेज रफ्तार चलाने से चालक को मना किया. बावजूद इसके चालक ने रफ्तार कम नहीं की. इस क्रम में हरिहरपुर के समीप वाहन अनियंत्रित होकर कृपानंद यादव के घर में ठोकर मारते हुए पलट गई. घर में सो रहे घर के लोग बाल-बाल बच गए.

वाहन की परमिट को लेकर जांच में जुटी पुलिस

वाहन के शीशे पर फूड सप्लाई का स्टीकर सटा हुआ है. लेकिन आगे या पीछे कहीं भी वाहन के नंबर का अता-पता अंकित नहीं था. लोगों को संदेह है कि बिना किसी परमीशन के ही वाहन चलाया जा रहा था. जिसका खुलासा पुलिस के जांच पड़ताल के बाद ही हो सकता है. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वाहन चलाने के लिए अनुमति था या नहीं सभी बिंदुओं पर ही जांच की जाएगी.

सुपौल: जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के समीप एसएच 91 पर मंगलवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. पिकअप में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. पिकअप पर सवार सभी लोग सब्जी विक्रेता हैं जो सामग्री लाने फारविसगंज जा रहे थे.

दुर्घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अनमोल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृत महिला चुन्नी निवासी मो. मौजीम की पत्नी 35 वर्षीया समसा खातुन है. महिला हाईस्कूल चौक पर फल और सब्जी बेचती थी. घायलों में छातापुर के गोड़ियारी टोला निवासी लोरिक मुखिया का 21 वर्षीय पुत्र गौतम मुखिया, करहवाना निवासी नारायण मंडल का 25 वर्षीय पुत्र संतोष मंडल और छातापुर निवासी विजय मोदी का 25 वर्षीय पुत्र मंगल मोदी हैं. वहीं, एक अन्य घायल महिला गोड़ियारी निवासी जयराम मुखिया की 30 वर्षीया पत्नी अनिता देवी हैं जिनका उपचार पीएचसी में किया गया.

हाई स्पीड में था पिकअप वाहन

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिकअप हाईस्पीड में चल रहा था. पिकअप में सवार लोगों ने तेज रफ्तार चलाने से चालक को मना किया. बावजूद इसके चालक ने रफ्तार कम नहीं की. इस क्रम में हरिहरपुर के समीप वाहन अनियंत्रित होकर कृपानंद यादव के घर में ठोकर मारते हुए पलट गई. घर में सो रहे घर के लोग बाल-बाल बच गए.

वाहन की परमिट को लेकर जांच में जुटी पुलिस

वाहन के शीशे पर फूड सप्लाई का स्टीकर सटा हुआ है. लेकिन आगे या पीछे कहीं भी वाहन के नंबर का अता-पता अंकित नहीं था. लोगों को संदेह है कि बिना किसी परमीशन के ही वाहन चलाया जा रहा था. जिसका खुलासा पुलिस के जांच पड़ताल के बाद ही हो सकता है. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वाहन चलाने के लिए अनुमति था या नहीं सभी बिंदुओं पर ही जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.