सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में समय पर इलाज और उपचार न मिलने से एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई.
सड़क किनारे बेहोश पाया गया मरीज
दरसअल, त्रिवेणीगंज बाजार में सड़क किनारे एक वृद्ध बेहोशी की हालत में पाया गया. जिसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद अस्पताल में ऑन डयूटी चिकित्सक ने वृद्ध की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल में दो-दो एम्बुलेंस होने के बावजूद मरीज को हायर सेंटर नहीं ले जाया गया. जिसके कारण कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेः गुमनामी और अंधेरे में ही बीत गया महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण का जीवन
ईटीवी भारत के सवाल पर साध ली चुप्पी
अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी ने बताया कि मरीज को 3 घंटे पहले रेफर किया गया था. लेकिन एम्बुलेंस खराब होने के कारण उसे बाहर नहीं ले जाया जा सका. वहीं, इस संबंध में अस्पताल की महिला चिकित्सक ने कहा कि अज्ञात मरीज को भर्ती कराया गया था. जिसने विषपान किया था. साथ ही प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया था. ऐसे में अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर जब ईटीवी भारत ने अस्पताल प्रभारी और महिला चिकित्सक से सवाल किया तो दोनों ने चुप्पी साध ली.