ETV Bharat / state

Opposition Unity : '15 पार्टी मिलने से एगो मुरई नहीं उखड़ने वाला, चले हैं नरेंद्र मोदी..' - BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 09 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज सुपौल पहुंचे. शहर के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सम्राट चौधरी के साथ पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू और जिवेश मिश्रा भी मौजूद थे. तीनों नेताओं ने अपने भाषण में नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया. पढ़ें विस्तार से.

सुपौल में सम्राट चौधरी
सुपौल में सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 7:44 PM IST

सुपौल के गांधी मैदान में मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में आज सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 09 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू और जिवेश मिश्रा ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान जिवेश मिश्रा ने 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting: सम्राट चौधरी ने ली मौज, बोले- 'हमको दुख है कि नीतीश बाबू के लिए कुछ नहीं किया'

"कुछ सिकिया पहलवान घूम रहे हैं देश में. जो 15 पार्टी कहते हैं मिलेंगे. 15 पार्टी मिलने से एगो मुरई (मूली) नहीं उखड़ने वाला है, चले हैं नरेंद्र मोदी जैसे बरगद उखाड़ने के लिए, बता दीजिएगा उनको."- जिवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री

पीएम की उपलब्धियां गिनायींः पूर्व मंत्री जिवेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो हर घर जाकर देश के विकास से लोगों को अवगत कराये. उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व से 7 नये आईआईटी, 7 नये आईआईएम और 6 लाख 50 हजार प्राइमरी स्कूल दिये. विकास की इतनी लंबी लाइन है जिसे बोलने में पूरे दिन लग सकता है.

मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं नीतीश: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आज नीतीश कुमार दिन में मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. जो अपने दम पर मुख्यमंत्री तक नहीं बन सकते वो प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखते है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा की मदद से मुख्यमंत्री बने हैं और प्रधानमंत्री को हटाने की बात करते हैं. अपने भाषण में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर भी संबोधित किया है. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री भी नहीं रहने देना है.

शराब माफिया को मिट्टी में दफन कर देंगे: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्राट चौघरी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर शराबबंदी के नाम पर घोटाला करने का आरोप लगाया. कहा कि नीतीश कुमार जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब पूरे बिहार में 987 शराब की दुकान थी. 2016 में जब शराबबंदी की तब 11 हजार दुकान थी. नीतीश कुमार ने 11 हजार गुणा लोगों को शराबी बना दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि फोन पर शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य को 30 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है. भाजपा की सरकार बनी तो बिहार में शराब माफिया को मिट्टी में दफन कर देंगे.

सुपौल के गांधी मैदान में मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में आज सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 09 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू और जिवेश मिश्रा ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान जिवेश मिश्रा ने 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting: सम्राट चौधरी ने ली मौज, बोले- 'हमको दुख है कि नीतीश बाबू के लिए कुछ नहीं किया'

"कुछ सिकिया पहलवान घूम रहे हैं देश में. जो 15 पार्टी कहते हैं मिलेंगे. 15 पार्टी मिलने से एगो मुरई (मूली) नहीं उखड़ने वाला है, चले हैं नरेंद्र मोदी जैसे बरगद उखाड़ने के लिए, बता दीजिएगा उनको."- जिवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री

पीएम की उपलब्धियां गिनायींः पूर्व मंत्री जिवेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो हर घर जाकर देश के विकास से लोगों को अवगत कराये. उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व से 7 नये आईआईटी, 7 नये आईआईएम और 6 लाख 50 हजार प्राइमरी स्कूल दिये. विकास की इतनी लंबी लाइन है जिसे बोलने में पूरे दिन लग सकता है.

मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं नीतीश: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आज नीतीश कुमार दिन में मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. जो अपने दम पर मुख्यमंत्री तक नहीं बन सकते वो प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखते है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा की मदद से मुख्यमंत्री बने हैं और प्रधानमंत्री को हटाने की बात करते हैं. अपने भाषण में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर भी संबोधित किया है. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री भी नहीं रहने देना है.

शराब माफिया को मिट्टी में दफन कर देंगे: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्राट चौघरी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर शराबबंदी के नाम पर घोटाला करने का आरोप लगाया. कहा कि नीतीश कुमार जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब पूरे बिहार में 987 शराब की दुकान थी. 2016 में जब शराबबंदी की तब 11 हजार दुकान थी. नीतीश कुमार ने 11 हजार गुणा लोगों को शराबी बना दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि फोन पर शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य को 30 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है. भाजपा की सरकार बनी तो बिहार में शराब माफिया को मिट्टी में दफन कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.