ETV Bharat / state

सुपौल: अपराधी तत्वों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ की मारपीट - Criminal elements beat up

सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार के साथ अपराधी तत्वों ने जमकर मारपीट की. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया. आईएमए ने घटना की निंदा करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

सुपौल
सुपौल
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:54 PM IST

सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार के साथ रविवार को कुछ अपराधी तत्वों ने जमकर मारपीट की गयी. जिससे चिकित्सक जख्मी हो गये. मारपीट के बाद जख्मी स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार को सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया.

स्वास्थ्य कर्मियों में गुस्सा
पीड़ित चिकित्सक द्वारा अब तक पुलिस को घटना के संबंध में कोई लिखित जानकारी नहीं दी है. जिसके कारण पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से बच रही है. बहरहाल चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर में कामकाज ठप है. वहीं, घटना के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों का इलाज भी बंद कर दिया. घटना को लेकर जिले के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. आईएमए ने घटना की निंदा करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

किसनपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र
किसनपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र

ये भी पढ़ें- सुपौल: डीलर की मनमानी पर भड़का लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप
रविवार को ही पिपरा थाना के महेशपुर गांव निवासी एक महादलित महिला ने उक्त पीड़ित चिकित्सक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए उक्त महिला ने किशनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जिसमें महिला ने कहा है कि वह दिन के करीब एक बजे इलाज कराने पीएचसी आई थी. जहां प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ की. हल्ला करने पर कुछ लोग आए, जिसके बाद चिकित्सक की उनके साथ मारपीट हुई.

''महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसे पूछताछ के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी के पास भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर अखिलेश कुमार के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी''- सुमन कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- डकैती कांड का खुलासाः 7 डकैत गिरफ्तार, लूटे गए सोना, चांदी, हथियार और चार पहिया वाहन बरामद

आईएमए ने की घटना की कड़ी निंदा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सुपौल शाखा ने किसनपुर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार के साथ हुई मारपीट और दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है. आईएमए के सचिव डॉ बीके यादव ने कहा कि घटना के विरोध में आईएमए सुपौल द्वारा सोमवार को विरोध स्वरूप चिकित्सकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर काम किया जायेगा. आईएमए ने मारपीट की घटना में संलिप्त दोषियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई एवं गिरफ्तारी की मांग की है.

सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार के साथ रविवार को कुछ अपराधी तत्वों ने जमकर मारपीट की गयी. जिससे चिकित्सक जख्मी हो गये. मारपीट के बाद जख्मी स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार को सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया.

स्वास्थ्य कर्मियों में गुस्सा
पीड़ित चिकित्सक द्वारा अब तक पुलिस को घटना के संबंध में कोई लिखित जानकारी नहीं दी है. जिसके कारण पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से बच रही है. बहरहाल चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर में कामकाज ठप है. वहीं, घटना के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों का इलाज भी बंद कर दिया. घटना को लेकर जिले के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. आईएमए ने घटना की निंदा करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

किसनपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र
किसनपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र

ये भी पढ़ें- सुपौल: डीलर की मनमानी पर भड़का लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप
रविवार को ही पिपरा थाना के महेशपुर गांव निवासी एक महादलित महिला ने उक्त पीड़ित चिकित्सक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए उक्त महिला ने किशनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जिसमें महिला ने कहा है कि वह दिन के करीब एक बजे इलाज कराने पीएचसी आई थी. जहां प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ की. हल्ला करने पर कुछ लोग आए, जिसके बाद चिकित्सक की उनके साथ मारपीट हुई.

''महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसे पूछताछ के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी के पास भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर अखिलेश कुमार के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी''- सुमन कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- डकैती कांड का खुलासाः 7 डकैत गिरफ्तार, लूटे गए सोना, चांदी, हथियार और चार पहिया वाहन बरामद

आईएमए ने की घटना की कड़ी निंदा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सुपौल शाखा ने किसनपुर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार के साथ हुई मारपीट और दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है. आईएमए के सचिव डॉ बीके यादव ने कहा कि घटना के विरोध में आईएमए सुपौल द्वारा सोमवार को विरोध स्वरूप चिकित्सकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर काम किया जायेगा. आईएमए ने मारपीट की घटना में संलिप्त दोषियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई एवं गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.