सुपौल: जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने गांधी मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाला. इस मार्च में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिका शामिल हुए. महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर होते हुए वह समाहरणालय द्वार पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया.
शिक्षकों ने बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर काटा बवाल
इस मौके पर शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को पटना में अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. जहां निर्दोष शिक्षकों पर सरकार ने बर्बर कार्रवाई की. इस दौरान शिक्षक संघ के आनंद कौशल, बिपिन बिहारी, मो हसीब आदि को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया. जिसके विरोध में शिक्षक संघ ने प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया.
फर्जी मुकदमा वापस लेने को कहा
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने नामजद शिक्षकों पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने को कहा है. साथ ही पुराने नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान एवं सेवा शर्त लागू करने मांग की है. राज्य स्तरीय 5 सूत्री मांग और स्थानीय 5 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए भी कहा है.
मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन
मौके पर शिक्षक संघ ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को समर्पित किया. वहीं, मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन में शिक्षकों की बिना शर्त रिहाई और फर्जी मुकदमा वापस लेने को कहा गया है. मांगों में 'समान काम के बदले समान वेतन' देने की मांग शामिल है. शिक्षकों ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. यदि सरकार वेतनमान नहीं दिया तो आगामी चुनाव में राज्य के सभी नियोजित शिक्षक नीतीश सरकार को गद्दी से उतार देंगे.