सुपौल: किशनपुर थाना इलाके के सिंगयौन नोनियार टोला के पास बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तुलापट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मृतक सौकेन्द्र यादव से गांव के ही विष्णु यादव से बहस हो गई थी. उसी बात को लेकर सौकेन्द्र यादव पूर्व मुखिया के साथ उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में विष्णु यादव अपने साथियों के साथ आया और उन्हें घेरकर गोली मार दी.
जिसमें सौकेन्द्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि बैजू को तीन गोली मारी गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की पूरी जानकारी देते सदर एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.