ETV Bharat / state

...तो लापरवाही की वजह से टूटा सुपौल का मझारी-सिकरहट्टा बांध, हजारों लोगों की फंसी जिंदगी - dam broken in Supaul due to negligence

बिहार के सुपौल जिले में गुरुवार की रात सिकरहट्टा- मझारी निम्न बांध टूट गया. जिससे कोसी तटबंध के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. वहीं प्रशासन ने बांध निरोधात्मक कार्य शुरू कर दिया है.

सुपौल में मझारी- सिकरहट्टा बांध टूटा
सुपौल में मझारी- सिकरहट्टा बांध टूटा
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:41 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 9:27 AM IST

सुपौल: बिहार सरकार बाढ़ (Flood In Bihar) निरोधी कार्य को लेकर लाख दावे करे लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और दिखाई देती है. ताजा मामला सुपौल (Supaul) जिले का है. जिले में कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से उतार चढाव जारी है. इसी दौरान गुरूवार की रात नदी की तेज धारा ने डगमारा पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित हनुमान मंदिर के पास स्थित बांध को तोड़ दिया. हालात ये हैं कि 10 फीट लंबाई में टूटा बांध देखते ही देखते 100 फीट की लंबाई में तब्दील हो गया. अगर प्रशासन ने समय रहते कटाव निरोधी कार्य किये गये आज इस इलाकों की हजारों की आबादी बाढ़ से प्रभावित नहीं होती.

ये भी पढ़ें : VIDEO: सुपौल में सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध टूटा, तिलयुगा नदी में कोसी का पानी घुसने से इलाके में हाहाकार

जानकारों के मुताबिक कोसी नदी में पानी ज्यादा होने पर बाढ़ के हालात उत्पन्न होते हैं, जब पानी में कमी होती है तो नदी की धारा काफी तेज हो जाती है. इसी कड़ी में कुनौली थाना क्षेत्र स्थित स्पर एक एवं स्पर दो के बीच का बांध टूट गया. समय पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य शुरू नहीं करने का नतीजा रहा कि नदी की तेज धारा का दबाव मझारी-सिकरहट्टा निम्न बांध पर बना रहा.

गुरुवार की रात बांध टूटने के बाद निम्न बांध के पश्चिमी दिशा में बसे लोगों के घर तक पानी पहुंच गया. लोगों में हाहाकर मच गया. लोग पानी का कारण एक दूसरे से पूछने लगे. इसके बाद पता चला कि मझारी-सिकरहट्टा बांध टूट चुका है. जहां नदी की तेज धारा बह रही है. वहीं नदी के पानी का फैलाव काफी तीव्र गति से हो रहा है. इसके बाद लोग अपने बच्चों के साथ कोसी महासेतु एवं बांध की ओर शरण लेने लगे.

सिकरहट्टा-मझारी बांध टूटने से निर्मली-कुनौली, कमलपुर, डगमारा, नया टोला सिकरहट्टा, दिघिया, बेला सिंगार मोती, मझारी, हरियाही आदि गांवों के लोगों का सड़क संपर्क टूट चुका है. इन लोगों को कुनौली व नेपाल की ओर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी.

देखें वीडियो

'इस बांध को बांधने के बाद पानी का वेग स्वत: कम हो जायेगा. इसके बाद मझारी-सिकराहट्टा बांध का मरम्मति कार्य कराया जायेगा. उनके निर्देश पर एनडीआरफ की भी एक टीम वहां पहुंची है.' :- महेंद्र कुमार, सुपौल जिलाधिकारी

मझारी-सिकराहट्टा बांध टूटने के बाद शुक्रवार की अहले सुबह मौके पर डीएम महेंद्र कुमार, मनोज कुमार सहित अनुमंडल स्तरीय तमाम अधिकारी पहुंचे. इसके बाद जल संसासन विभाग के मुख्य अभियंता मनोज रमण, कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार सहित दर्जनों अभियंता की टीम टूटे हुए स्थल पर पहुंचे. जहां डीएम के निर्देश पर तीन पूर्व टूटे बांध पर निरोधात्मक कार्य शुरु किया गया.

ये भी पढ़ें : नदियों के उफान से लखनदेई नदी का जमींदारी बांध टूटा, पानी रोकने में जुटे ग्रामीण

वहीं बांध व एनएच 57 पर शरण लिये लोगों के लिए डीएम के निर्देश पर तत्काल कम्युनिटी किचेन की शुरूआत कर दी गयी है. निर्मली अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय ने बताया कि बांध पर शरण लिए पीड़ितों को भोजन मुहैया के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. यह व्यवस्था मध्य विद्यालय सिकरहट्टा और चुटियाही विद्यालय में शुरू की गई है.

'विभाग और प्रशासन की लापरवाही के कारण कारण बांध टूटा. बाढ़ निरोधी कार्य की राशि का बंदरबांट किया गया है. जिस वजह से आज हजारों की आबादी को बाढ़ का दंश झेलना पड़ रहा है.' :- यदुवंश कुमार यादव, राजद के पूर्व विधायक

ये भी पढ़ें : कोसी का कहर:सुपौल के मरौना प्रखंड के खुखनाहा पंचायत में 25 घर कटाव से प्रभावित, लोगों ने ऊंचे स्थान पर लिया सहारा

सुपौल: बिहार सरकार बाढ़ (Flood In Bihar) निरोधी कार्य को लेकर लाख दावे करे लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और दिखाई देती है. ताजा मामला सुपौल (Supaul) जिले का है. जिले में कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से उतार चढाव जारी है. इसी दौरान गुरूवार की रात नदी की तेज धारा ने डगमारा पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित हनुमान मंदिर के पास स्थित बांध को तोड़ दिया. हालात ये हैं कि 10 फीट लंबाई में टूटा बांध देखते ही देखते 100 फीट की लंबाई में तब्दील हो गया. अगर प्रशासन ने समय रहते कटाव निरोधी कार्य किये गये आज इस इलाकों की हजारों की आबादी बाढ़ से प्रभावित नहीं होती.

ये भी पढ़ें : VIDEO: सुपौल में सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध टूटा, तिलयुगा नदी में कोसी का पानी घुसने से इलाके में हाहाकार

जानकारों के मुताबिक कोसी नदी में पानी ज्यादा होने पर बाढ़ के हालात उत्पन्न होते हैं, जब पानी में कमी होती है तो नदी की धारा काफी तेज हो जाती है. इसी कड़ी में कुनौली थाना क्षेत्र स्थित स्पर एक एवं स्पर दो के बीच का बांध टूट गया. समय पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य शुरू नहीं करने का नतीजा रहा कि नदी की तेज धारा का दबाव मझारी-सिकरहट्टा निम्न बांध पर बना रहा.

गुरुवार की रात बांध टूटने के बाद निम्न बांध के पश्चिमी दिशा में बसे लोगों के घर तक पानी पहुंच गया. लोगों में हाहाकर मच गया. लोग पानी का कारण एक दूसरे से पूछने लगे. इसके बाद पता चला कि मझारी-सिकरहट्टा बांध टूट चुका है. जहां नदी की तेज धारा बह रही है. वहीं नदी के पानी का फैलाव काफी तीव्र गति से हो रहा है. इसके बाद लोग अपने बच्चों के साथ कोसी महासेतु एवं बांध की ओर शरण लेने लगे.

सिकरहट्टा-मझारी बांध टूटने से निर्मली-कुनौली, कमलपुर, डगमारा, नया टोला सिकरहट्टा, दिघिया, बेला सिंगार मोती, मझारी, हरियाही आदि गांवों के लोगों का सड़क संपर्क टूट चुका है. इन लोगों को कुनौली व नेपाल की ओर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी.

देखें वीडियो

'इस बांध को बांधने के बाद पानी का वेग स्वत: कम हो जायेगा. इसके बाद मझारी-सिकराहट्टा बांध का मरम्मति कार्य कराया जायेगा. उनके निर्देश पर एनडीआरफ की भी एक टीम वहां पहुंची है.' :- महेंद्र कुमार, सुपौल जिलाधिकारी

मझारी-सिकराहट्टा बांध टूटने के बाद शुक्रवार की अहले सुबह मौके पर डीएम महेंद्र कुमार, मनोज कुमार सहित अनुमंडल स्तरीय तमाम अधिकारी पहुंचे. इसके बाद जल संसासन विभाग के मुख्य अभियंता मनोज रमण, कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार सहित दर्जनों अभियंता की टीम टूटे हुए स्थल पर पहुंचे. जहां डीएम के निर्देश पर तीन पूर्व टूटे बांध पर निरोधात्मक कार्य शुरु किया गया.

ये भी पढ़ें : नदियों के उफान से लखनदेई नदी का जमींदारी बांध टूटा, पानी रोकने में जुटे ग्रामीण

वहीं बांध व एनएच 57 पर शरण लिये लोगों के लिए डीएम के निर्देश पर तत्काल कम्युनिटी किचेन की शुरूआत कर दी गयी है. निर्मली अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय ने बताया कि बांध पर शरण लिए पीड़ितों को भोजन मुहैया के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. यह व्यवस्था मध्य विद्यालय सिकरहट्टा और चुटियाही विद्यालय में शुरू की गई है.

'विभाग और प्रशासन की लापरवाही के कारण कारण बांध टूटा. बाढ़ निरोधी कार्य की राशि का बंदरबांट किया गया है. जिस वजह से आज हजारों की आबादी को बाढ़ का दंश झेलना पड़ रहा है.' :- यदुवंश कुमार यादव, राजद के पूर्व विधायक

ये भी पढ़ें : कोसी का कहर:सुपौल के मरौना प्रखंड के खुखनाहा पंचायत में 25 घर कटाव से प्रभावित, लोगों ने ऊंचे स्थान पर लिया सहारा

Last Updated : Jul 24, 2021, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.