सुपौल: बिहार में शराब माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. ये अपराधी जब जिसे चाहते हैं उसे मौत के घाट उतार देते हैं. एक बार फिर सुपौल में माफियाओं ने एक सब्जी विक्रेता को निशाना बनाया. जहां बलुआ थाना क्षेत्र (Balua police station) के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 06 में शराब माफिया (Liquor Mafia Killed Vegetable Seller In Supaul) ने एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ज्योतिष साह की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जो हाट से सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहे थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: सिवान में शराब तस्करों ने ली दारोगा की जान, ASI को कार से कुचला
पड़ोसी है शराब कारोबारी अरुण साहः बताया जाता है कि ज्योतिष साह जब हाट से सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके घर जाने के रास्ते पर इधर उधर कुछ बाइक खड़ी है. पता करने पता चला कि पड़ोसी अरुण साह के घर 05-06 व्यक्ति शराब पी रहे हैं. ज्योतिष साह ने एक शराबी को रास्ते से बाइक हटाने की बात कही. तो उसने इस बात की जानकारी शराब कारोबारी अरुण साह को दी. इसके बाद कारोबारी घर से निकल कर दरवाजे पर पहुंचा और सब्जी विक्रेता ज्योतिष साह से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जिससे ज्योतिष साह गम्भीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए वीरपुर एलएन अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः तस्करी का ये तरीका देख पुलिस के उड़े होश, लगा कि अंडा है फिर ट्रक से मिली 40 लाख की शराब
आक्रोशित लोगों ने एसएच 91 को किया जामः ज्योतिष साह की मौत के बाद उनके परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घर के सामने स्टेट हाइवे 91 मुख्य मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने रात के 10 बजे मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया और स्थानीय प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बेकाबू भीड़ को देखकर स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी डीएसपी वीरपुर को दी. इसके बाद बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज और वीरपुर प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचा. जहां अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर कानूनी प्रक्रिया करने की अपील की. लोगों का कहना था कि अरुण साह और सुनील साह कई बार शराब बेचने के आरोप में जेल भी जा चुका है. स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर वो गाली गलौज करता है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिसः सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह के प्रयास से एक घंटे के बाद जाम को हटाया गया. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक के पुत्र अजय साह ने बलुआ बाजार थाने में लिखित आवेदन देकर अरुण साह, सुनील साह, पुष्पा देवी, गीता देवी व आकाश कुमार साह पर हत्या का मामला दर्ज कराया. इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र अजय साह के लिखित आवेदन पर वीरपुर -बलुआ थाना कांड संख्या 151 /22 दर्ज कर लिया गया है. आरोपी गीता देवी और पुष्पा देवी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP