सुपौल: जिले में कोसी नदी (Kosi River) का कहर जारी है. नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. कोसी का जलस्तर कम होने की वजह से तटबंध के भीतर बसे गांव कटाव से प्रभावित हो रहे है. देर रात कोसी के कम जलस्तर की वजह से मरौना प्रखंड के खुखनाहा पंचायत के 25 घर कटाव से प्रभावित हुए है. लोग ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:उफान पर उत्तर बिहार की अधिकांश नदियां, निचले इलाकों में लोग बाढ़ से परेशान
कोसी के जारी कहर के बाबजूद प्रशासन की ओर से अबतक कोई सहायता पीड़ित परिवारों को नहीं मिल पाया है. हालात ऐसे हैं कि तटबंध के भीतर बसे लोगों के लिए सरकारी नाव तक की व्यवस्था नही है. जिसकी वजह से लोग जान जोखिम में डालकर छोटे नाव की सवारी कर रहे है.
ये भी पढ़ें:कोसी नदी पर 1478.4 करोड़ की लागत से फोर लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू
गौरतलब है कि कोसी नदी तटबंध के भीतर हर साल तबाही मचाती है. जिस कारण लोगों को हर साल विस्थापन का दंश झेलना पड़ता है. नदी का जल स्तर जब अधिक होता है तो नदी का पानी लोगों के घर में जमा हो जाती है. लेकिन जब जल स्तर में कमी होती है तो नदी काफी आक्रामक हो जाती है. नदी की तेज धारा कटाव शुरू कर देती है. नीचले इलाके में पानी भर जाने से पढ़ने वाले छात्रों को इससे अधिक परेशानी हो रही है. पीड़ित परिवार बताते हैं कि अब तक उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें:10 सेकेंड में तिनके की तरह बह गई पक्की सड़क, देखते रह गए दोनों किनारे खड़े लोग
ये भी पढ़ें:दरभंगा: बाढ़ के कारण कई गांव का संपर्क टूटा, जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर लोग
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में उफान से बिगड़ रहे हालत, पानी के दबाव से दरकने लगा मुख्य सुरक्षा बांध