ETV Bharat / state

कश्मीर की जायरा को सुपौल के सुभान से हुआ प्यार, दोनों की तलाश में बिहार पहुंची पुलिस

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 9:15 PM IST

युवक सुपौल के राघोपुर थाना इलाका स्थित इटवा गांव के रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, युवती कश्मीर के अनंतनाग जिले की निवासी बताई जा रही है. मंगलवार को कश्मीर पुलिस युवती को खोजने के लिए सुपौल पहुंची.

कश्मीरी युवती

सुपौल: कश्मीर से बिहार आकर शादी रचाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला जिले के इटवा गांव का है. कश्मीर के अनंतनाग से आई जायरा(काल्पनिक नाम) ने यहां के मो. सुभान से कोर्ट मैरेज किया. लोगों का कहना है कि इसके बाद दोनों शहर से चले गए.

supaul
सुपौल पहुंची कश्मीर पुलिस

बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सुपौल का यह दूसरा मामला है. सुपौल के मो. सुभान और कश्मीर की जायरा को घाटी में ही प्यार हुआ था. जिसके बाद युवती प्रेमी के साथ कश्मीर छोड़ सुपौल आ गई. इस बात की खबर तब लगी जब युवती के पिता के साथ कश्मीर पुलिस उसे खोजने के लिए सुपौल पहुंची.

supaul
युवती की तलाश करते पिता और पुलिस

शादी के बाद प्रेमी जोड़ा हुआ फरार
युवक सुपौल के राघोपुर थाना इलाका स्थित इटवा गांव के रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, युवती कश्मीर के अनंतनाग जिले की निवासी बताई जा रही है. मंगलवार को कश्मीर पुलिस युवती को खोजने के लिए सुपौल पहुंची. तकरीबन एक महीने पहले ही प्रेमी जोड़ा कश्मीर से फरार हुआ था.

supaul
युवती के पिता और युवक की मां

सुपौल में किया कोर्ट मैरिज और निकाह
युवती की तलाश में जब पुलिस ने छानबीन की तो सुभान की मां ने बताया कि प्रेमी युगल सुपौल में कोर्ट मैरेज और निकाह पढ़ने के बाद से गायब हैं. फिलहाल, उनका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. सुभान की मां का कहना है कि वे दोनों कहां हैं उन्हें नहीं पता.

supaul
कश्मीर पुलिस

पहले से शादीशुदा है मो. सुभान
मो. सुभान पहले से ही शादीशुदा है. उसकी पहली शादी अररिया जिले के फारबिसगंज में हुई है. वह तीन बच्चों के पिता भी है. पिछले 5 सालों से वह कश्मीर में रहकर राज मिस्त्री का काम किया करता था. लेकिन, इस बीच धारा 370 हटने के बाद प्रेमी युगल वहां से फरार हो गया.

लड़के की मां ने दी थी पुलिस को सूचना
जिसके बाद युवक लड़की को लेकर राघोपुर पहुंचा. जहां उसके माता-पिता ने इस बात की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी. पुलिस ने कुछ दिनों तक लड़की को कब्जे में लेकर अल्पावास सुपौल में रखा. बाद में इसकी सूचना कश्मीर पुलिस को दी गयी. लेकिन, कश्मीर में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जब कश्मीर पुलिस लड़की को लेने एक सप्ताह तक नहीं आयी, तो लड़की को छोड़ दिया गया.

युवक की मां और युवती के पिता का बयान

अबतक नहीं मिला कोई सुराग
बाद में प्रेमी युगल ने सुपौल में कोर्ट मैरेज कर लिया और गांव छोड़कर कहीं फरार हो गये. लेकिन, बीती रात कश्मीर पुलिस के पहुंचने के बाद फिर से युवती की खोजबीन तेज हो गई है. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. कश्मीर पुलिस के साथ लड़की के पिता भी अपनी बेटी को खोजने के लिए सुपौल पहुंचे हैं.

कुछ दिनों पहले सुपौल से ही आया था एक मामला

दरअसल, सुपौल के दो सगे भाई परवेज और तबरेज ने कश्मीरी लड़कियों से प्यार के बाद शादी कर ली थी. जिसके बाद बिहार पहुंचते ही कश्मीर पुलिस की टीम चारों को खोजने सुपौल पहुंची. युवती के परिजनों ने दोनों भाईयों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस कस्टडी में पहुंचने के बाद दोनों भाई फिलहाल जेल की हवा खा रहे हैं.

सुपौल: कश्मीर से बिहार आकर शादी रचाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला जिले के इटवा गांव का है. कश्मीर के अनंतनाग से आई जायरा(काल्पनिक नाम) ने यहां के मो. सुभान से कोर्ट मैरेज किया. लोगों का कहना है कि इसके बाद दोनों शहर से चले गए.

supaul
सुपौल पहुंची कश्मीर पुलिस

बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सुपौल का यह दूसरा मामला है. सुपौल के मो. सुभान और कश्मीर की जायरा को घाटी में ही प्यार हुआ था. जिसके बाद युवती प्रेमी के साथ कश्मीर छोड़ सुपौल आ गई. इस बात की खबर तब लगी जब युवती के पिता के साथ कश्मीर पुलिस उसे खोजने के लिए सुपौल पहुंची.

supaul
युवती की तलाश करते पिता और पुलिस

शादी के बाद प्रेमी जोड़ा हुआ फरार
युवक सुपौल के राघोपुर थाना इलाका स्थित इटवा गांव के रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, युवती कश्मीर के अनंतनाग जिले की निवासी बताई जा रही है. मंगलवार को कश्मीर पुलिस युवती को खोजने के लिए सुपौल पहुंची. तकरीबन एक महीने पहले ही प्रेमी जोड़ा कश्मीर से फरार हुआ था.

supaul
युवती के पिता और युवक की मां

सुपौल में किया कोर्ट मैरिज और निकाह
युवती की तलाश में जब पुलिस ने छानबीन की तो सुभान की मां ने बताया कि प्रेमी युगल सुपौल में कोर्ट मैरेज और निकाह पढ़ने के बाद से गायब हैं. फिलहाल, उनका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. सुभान की मां का कहना है कि वे दोनों कहां हैं उन्हें नहीं पता.

supaul
कश्मीर पुलिस

पहले से शादीशुदा है मो. सुभान
मो. सुभान पहले से ही शादीशुदा है. उसकी पहली शादी अररिया जिले के फारबिसगंज में हुई है. वह तीन बच्चों के पिता भी है. पिछले 5 सालों से वह कश्मीर में रहकर राज मिस्त्री का काम किया करता था. लेकिन, इस बीच धारा 370 हटने के बाद प्रेमी युगल वहां से फरार हो गया.

लड़के की मां ने दी थी पुलिस को सूचना
जिसके बाद युवक लड़की को लेकर राघोपुर पहुंचा. जहां उसके माता-पिता ने इस बात की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी. पुलिस ने कुछ दिनों तक लड़की को कब्जे में लेकर अल्पावास सुपौल में रखा. बाद में इसकी सूचना कश्मीर पुलिस को दी गयी. लेकिन, कश्मीर में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जब कश्मीर पुलिस लड़की को लेने एक सप्ताह तक नहीं आयी, तो लड़की को छोड़ दिया गया.

युवक की मां और युवती के पिता का बयान

अबतक नहीं मिला कोई सुराग
बाद में प्रेमी युगल ने सुपौल में कोर्ट मैरेज कर लिया और गांव छोड़कर कहीं फरार हो गये. लेकिन, बीती रात कश्मीर पुलिस के पहुंचने के बाद फिर से युवती की खोजबीन तेज हो गई है. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. कश्मीर पुलिस के साथ लड़की के पिता भी अपनी बेटी को खोजने के लिए सुपौल पहुंचे हैं.

कुछ दिनों पहले सुपौल से ही आया था एक मामला

दरअसल, सुपौल के दो सगे भाई परवेज और तबरेज ने कश्मीरी लड़कियों से प्यार के बाद शादी कर ली थी. जिसके बाद बिहार पहुंचते ही कश्मीर पुलिस की टीम चारों को खोजने सुपौल पहुंची. युवती के परिजनों ने दोनों भाईयों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस कस्टडी में पहुंचने के बाद दोनों भाई फिलहाल जेल की हवा खा रहे हैं.

Intro:सुपौल: कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद सुपौल में कश्मीरी लङकी से प्यार के चक्कर का दूसरा मामला सामने आया है .सुपौल के राघोपुर थाना ईलाके के इटवा गांव के रहने वाले मो सुभान के साथ कश्मीर को छोङ पिया के घर पहुँची लङकी को ढुढने कश्मीर पुलिस आज फिर सुपौल पहुँची. जहां राघोपुर थाना के सहयोग से कश्मीर के अनंतनाग जिले की रहने सिमी की तलाश की गयी. लेकिन सुपौल में कोर्ट मैरेज और निकाह पढने के बाद फरार दोनो युगल का कोई सुराग नही मिला.
Body:दरअसल, राघोपुर थाना ईलाके के इटावा के रहने वाले मो सुभान तीन बच्चों के पिता है. उनकी पहली शादी अररिया जिले के फारबिसगंज में हुई है. वह कश्मीर में 05 सालो से रहकर राज मिस्त्री का काम किया करता था. लेकिन इस बीच धारा 370 हटने के बाद दोनो प्रेमी युगल वहां से फरार हो गये. जिसके बाद लङकी को लेकर सुभान राघोपुर पहुंचा. जहां उसके माता पिता ने इस बात की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी.Conclusion:जिसके बाद राघोपुर पुलिस ने लङकी को अपने कब्जे में लेकर उसे अल्पावास सुपौल में रखा गया ओर कश्मीर को पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. लेकिन कश्मीर में इस मामलें को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कश्मीर पुलिस जब लङकी को लेने एक सप्ताह तक नही आयी तब जाकर लङकी को छोङ दिया गया. जिसके बाद दोनो प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरेज भी कर लिया और गांव छोङ कही फरार हो गये. लेकिन कल देर रात कश्मीर पुलिस के पहुंचने के बाद फिर से सिमी की खोजबीन की जाने लगी है. लेकिन उसका कोई सुराग नही मिल पाया है. कश्मीर पुलिस के साथ उसके पिता भी अपनी बेटी को खोजने सुपौल पहुंचे है. वहीं आरोपी लङके की मां ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनका बेटा कहां फरार हुआ है .
बाइट--सुभान की माँ
बाइट--कश्मीरी लङकी के पिता
बाइट--मुजफ्फर आलम कश्मीर पुलिस
Last Updated : Sep 3, 2019, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.