सुपौल: बिहार महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव ने निर्वाचन पदाधिकारी के सामने नामजदगी का पर्चा भरा. इसके बाद उनके समर्थन में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया.
गांधी मैदान में सभा का आयोजन
जेडीयू प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद यादव की चुनावी सभा शहर के गांधी मैदान में आयोजित की गई. इस दौरान बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में जो काम किया है उसी के आधार पर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे. विधायक ने कहा कि अगर हमने काम नहीं किया है तो जनता वोट नहीं देगी.
जनता की अदालत है जनता को तय करना है कि कैसे जिताना है. काम करेंगे तो जनता जीत दिलाएगी नहीं तो रिजेक्ट कर देगी. काम किया है काम करेंगे, झूठा वादा नहीं करेंगे इसी मंत्र के साथ हम चुनावी मैदान में जाएंगे. -बिजेंद्र प्रसाद यादव, जेडीयू प्रत्याशी
30 सालों से जीत रहे विधायक
चुनावी सभा में बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने इस बार भी भारी मतों से जीत दिलाकर जेडीयू प्रत्याशी को विधानसभा भेजने का संकल्प दोहराया. जेडीयू विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव पिछले 30 सालों से लगातार जीत दर्ज करके विधानसभा पहुंच रहे हैं. सभा में विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति हारून रशीद सहित दर्जनों एनडीए के नेता उपस्थित थे.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि इस बार तीन चरण में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले और दूसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है.