ETV Bharat / state

जाप कार्यकर्ताओं का आरोप- पप्पू यादव को जेल में मारने की रची जा रही साजिश - पप्पू यादव गिरफ्तार

पप्पू यादव 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें वीरपुर जेल में रखा गया है. इधर जेल के बाहर जाप समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि पप्पू यादव को जेल में मारने की साजिश रची जा रही है.

papu yadav
papu yadav
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:24 AM IST

सुपौल: जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मंगलवार की देर रात मधेपुरा से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वीरपुर जेल लाया गया. पूर्व सांसद को मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के एक 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया था. न्यायालय के द्वारा उनको 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश के बाद देर रात उनको वीरपुर जेल लाया गया.

ये भी पढ़ें- जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये"

देर रात तक कार्यकर्ताओं की लगी रही भीड़
मिल रही जानकारी के अनुसार, वीरपुर जेल पहुंचने के बाद भी कागजी कार्यवाही पूरी करने को लेकर देर रात उनको जेल गेट पर करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान जेल गेट पर पटना, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, सुपौल सहित कई जगहों से पहुंचे उनके समर्थक जेल गेट पर जमे रहे और शोर-शराबा होता रहा. जेल जाने के उपरांत जेल की व्यवस्था को लेकर पप्पू याद जेल में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए. उनका आरोप है कि जेल में ना तो शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध है और ना ही वाशरूम है. जेल में मच्छरों का साम्राज्य कायम है.

वीरपुर जेल.
वीरपुर जेल.

ये भी पढ़ें - 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव


जेल गेट पर पहुंच रहे समर्थक
जैसे-जैसे पप्पू यादव की गिरफ्तारी एवं उनको 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल में रखे जाने की सूचना उनके समर्थकों को मिल रही है, वैसे-वैसे कोविड और लॉकडाउन के बावजूद समर्थक वीरपुर जेल गेट पर पहुंच रहे हैं. उनका गुस्सा सरकार के विरूद्ध दिख रहा है. वे उनकी गिरफ्तारी को लेकर अपना आक्रोश जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें - वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम


पप्पू यादव की जान के खतरे को लेकर आशंका
जेल गेट पर मौजूद पूर्व सांसद के समर्थक मुकेश पप्पू, शरद भगत, चंदन सिंह, बाली यादव, धीरज ने बताया कि गरीबों के लिए ऑक्सीजन, दवा, बेड की व्यवस्था में दिन-रात एक करने वाले पप्पू यादव की लोकप्रियता से धबराकर इस सरकार ने साजिशन यह कदम उठाया है. उनको एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करने की सजा दी गयी है. उनका आरोप है कि पप्पू यादव को साजिश रचकर जान से मारने की कोशिश हो रही है. कार्यकर्ता ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें - LJP का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, 'किसी के इशारे पर ले चुके हैं पप्पू यादव की हत्या की सुपारी'

ये भी पढ़ें- रंजीत रंजन ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- अगर मेरे पति कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा


पूर्व सांसद द्वारा भूख हड़ताल किये जाने की सूचना पर जेल पहुंचे अधिकारी
पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा जेल में शुद्ध पानी, वाशरूम, कमोड की समस्या को लेकर जेल के अंदर भूख हड़ताल शुरू किये जाने की सूचना के उपरांत बुधवार को एसडीएम वीरपुर कुमार सत्येंद्र यादव, एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, बसंतपुर आरडीओ देवानंद कुमार सिंह, वीरपुर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल जेल के अंदर पहुंचे और पूर्व सांसद से बातचीत की. साढ़े 11 बजे जेल के अंदर गए. अधिकारियों की टीम 04 बजे तक बाहर नहीं आई थी. 04 बजे जेल गेट से बाहर निकले जेल सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार से जब यह सवाल किया गया कि अंदर क्या-क्या बातें हुई तो उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद की परेशानी को देखते हुए जेल में कमोड लगाने की व्यवस्था हुई. उन्होंने कहा कि वे कुछ भी बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं, जो भी पूछना है डीएम साहब से पूछिए.

सुपौल: जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मंगलवार की देर रात मधेपुरा से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वीरपुर जेल लाया गया. पूर्व सांसद को मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के एक 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया था. न्यायालय के द्वारा उनको 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश के बाद देर रात उनको वीरपुर जेल लाया गया.

ये भी पढ़ें- जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये"

देर रात तक कार्यकर्ताओं की लगी रही भीड़
मिल रही जानकारी के अनुसार, वीरपुर जेल पहुंचने के बाद भी कागजी कार्यवाही पूरी करने को लेकर देर रात उनको जेल गेट पर करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान जेल गेट पर पटना, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, सुपौल सहित कई जगहों से पहुंचे उनके समर्थक जेल गेट पर जमे रहे और शोर-शराबा होता रहा. जेल जाने के उपरांत जेल की व्यवस्था को लेकर पप्पू याद जेल में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए. उनका आरोप है कि जेल में ना तो शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध है और ना ही वाशरूम है. जेल में मच्छरों का साम्राज्य कायम है.

वीरपुर जेल.
वीरपुर जेल.

ये भी पढ़ें - 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव


जेल गेट पर पहुंच रहे समर्थक
जैसे-जैसे पप्पू यादव की गिरफ्तारी एवं उनको 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल में रखे जाने की सूचना उनके समर्थकों को मिल रही है, वैसे-वैसे कोविड और लॉकडाउन के बावजूद समर्थक वीरपुर जेल गेट पर पहुंच रहे हैं. उनका गुस्सा सरकार के विरूद्ध दिख रहा है. वे उनकी गिरफ्तारी को लेकर अपना आक्रोश जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें - वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम


पप्पू यादव की जान के खतरे को लेकर आशंका
जेल गेट पर मौजूद पूर्व सांसद के समर्थक मुकेश पप्पू, शरद भगत, चंदन सिंह, बाली यादव, धीरज ने बताया कि गरीबों के लिए ऑक्सीजन, दवा, बेड की व्यवस्था में दिन-रात एक करने वाले पप्पू यादव की लोकप्रियता से धबराकर इस सरकार ने साजिशन यह कदम उठाया है. उनको एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करने की सजा दी गयी है. उनका आरोप है कि पप्पू यादव को साजिश रचकर जान से मारने की कोशिश हो रही है. कार्यकर्ता ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें - LJP का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, 'किसी के इशारे पर ले चुके हैं पप्पू यादव की हत्या की सुपारी'

ये भी पढ़ें- रंजीत रंजन ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- अगर मेरे पति कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा


पूर्व सांसद द्वारा भूख हड़ताल किये जाने की सूचना पर जेल पहुंचे अधिकारी
पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा जेल में शुद्ध पानी, वाशरूम, कमोड की समस्या को लेकर जेल के अंदर भूख हड़ताल शुरू किये जाने की सूचना के उपरांत बुधवार को एसडीएम वीरपुर कुमार सत्येंद्र यादव, एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, बसंतपुर आरडीओ देवानंद कुमार सिंह, वीरपुर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल जेल के अंदर पहुंचे और पूर्व सांसद से बातचीत की. साढ़े 11 बजे जेल के अंदर गए. अधिकारियों की टीम 04 बजे तक बाहर नहीं आई थी. 04 बजे जेल गेट से बाहर निकले जेल सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार से जब यह सवाल किया गया कि अंदर क्या-क्या बातें हुई तो उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद की परेशानी को देखते हुए जेल में कमोड लगाने की व्यवस्था हुई. उन्होंने कहा कि वे कुछ भी बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं, जो भी पूछना है डीएम साहब से पूछिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.