सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के निर्मली गांव में शुक्रवार को चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई. जिससे घर राख हो गया. वहीं, घर में सोई दो बच्ची की झुलसने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिला के शंकरपुर परसा निवासी उपेंद्र ऋषिदेव कोसी तटबंध पर बने घर में आग लग गई. आग चूल्हे से चिंगारी निकलने की वजह से लगी है. आग की लपटे इतनी तेज थी कि तुरंत में घर को जलाकर राख कर दिया. साथ ही घर में सोई दो मासूम बच्ची की झुलसने से मौत भी हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना स्थल पर मौजूद सदर थाना के एएसआई आजाद लाल मंडल ने बताया कि अगलगी की घटना में दो मासूम बच्ची की झुलसने से मौत हो गई. पुलिस छानबीन में जुटी है.