खगड़िया: बिहार के खगड़िया चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां बैंक की अजब-गजब हरकत चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक बैंक ने एक ऐसे शख्स के नाम पर केस कर दिया, जिसकी मौत 7 साल पहले हो चुकी है. यही नहीं लापरवाही की हद तो तब हो गई जब मृतक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया गया. वहीं जब पुलिस शख्स को गिरफ्तार करने पहुंची तो परिजनों ने जो बताया हैरान रह गई और खाली हाथ वापस लौट गई.
मृतक को बैंक ने भेजा नोटिस: जानकारी के अनुसार, चौथम ब्लॉक के नवादा गांव के निवासी विद्यानंद की मृत्यु सात साल पहले अप्रैल 2018 में ही हो चुकी है. इसके बाद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की देवका शाखा ने मृतक के नाम पर 1.46 लाख रुपए की वसूली को लेकर केस दर्ज करा दिया. इसके बाद मृतक की गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हो गया.
"मृतक के घर वारंट नहीं भेजा गया है. सिर्फ मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करने की सलाह दी गयी है." - राजीव कुमार, एसएचओ, चौथम
खाली हाथ लौटी पुलिस: वहीं जब पुलिस शख्स को गिरफ्तार करने गई तो लोगों ने मृतक व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को सच्चाई बताई. जब पुलिस को पूरी जानकारी हुई तो पुलिस बैरंग लौट गई. अब बैंक की इस अनोखी कार्यशैली की हर जगह चर्चा हो रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि इसकी जानकारी बैंक को दे दी गई थी. इसके बाद भी अगर केस दर्ज कराया गया और गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया तो ये गलत है.
"गिरफ्तारी वारंट नहीं आया. थाना से फोन आया कि पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करिए. हालांकि बैंक को पहले ही मृत्यु की जानकारी दे गई थी. इसमें बैंक की पूरी लापरवाही है. "-अम्बु कुमार, पुत्र, मृतक विद्यानंद
ये भी पढ़ें
हद हो गई..! मोबाइल नहीं दिया तो बीच सड़क पर युवक को गोली मारकर कर दी हत्या
पटना हाइकोर्ट का सख्त रुख, खगड़िया एसपी को हलफनामा दायर करने का निर्देश
नवादा में खगड़िया के व्यापारी से 19 लाख की लूट, अपराधियों ने कार चालक को गोली मारी