सुपौल: जिले में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शहर के सदर थाने के पास स्टेडियम में जमकर बवाल हुआ. होमगार्ड की बहाली में अनियमितता का आरोप लगाकर अभयर्थियों ने हंगामा किया. आक्रोशित अभ्यर्थियों की ओर से पुलिस पर पत्थरबाजी की गई. वहीं, इस घटना में पुलिस का एक जवान घायल है. हंगामा कर रहे कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों हो रही है BPSC के इस कोडिंग सिस्टम की देश भर में चर्चा?
अब तक अपडेट
- पुलिस पर पत्थरबाजी में एक जवान घायल.
- हंगामा कर रहे कई आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
- सदर थाना के स्टेडियम के पास बवाल.
- होमगार्ड बहाली में अनियमितता पर हंगामा.