सुपौल: जिले के निर्मली अनुमंडल स्थित मध्य विद्यालय दूधैला का एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां अटेंडेस को लेकर प्रधान शिक्षक और महिला टीचर के बीच विवाद हुआ. इस दौरान प्रधान शिक्षक ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया.
अटेंडेंस बनाने के लिए हुआ विवाद
प्रधान शिक्षक ने अनुपस्थित रहने के बावजूद उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति बना ली थी. रजिस्टर में उन्होंने अगले 5 दिन की भी उपस्थिति दर्ज कर दी थी. महिला शिक्षिका ने रजिस्टर अपने पास रख लिया था. इसकी जानकारी जब प्रधान शिक्षक को मिली तो वह स्कूल में सभी शिक्षकों के सामने महिला शिक्षक का पल्लू खींचने लगा. इस दौरान रजिस्टर फट गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
दोनों शिक्षक निलंबित
मामले को लेकर दोनों पक्ष द्वारा निर्मली थाना में एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की पहल के चलते थाना में मामला दर्ज नहीं हो सका है. बीईओ ने विद्यालय प्रभारी प्रधान शिक्षक और पीड़िता शिक्षिका को निलंबित कर जांच का आदेश दिया है.