सुपौल: जिले में दो अलग-अलग जगहों में हुए सड़क हादसों में एक जूनियर इंजीनियर सहित 4 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के 15 किलोमीटर स्थित लालमानपट्टी गांव के पास की है, जहां वीरपुर से सुपौल जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही कार को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे कार सवार की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, दूसरी घटना प्रतापगंज थाना इलाके के एनएच 57 की है.
कार्यालय से लौट रहे थे सुपौल
घटना के बाद एसएसबी जवानों ने शवों को कार से बाहर निकाला. वहीं मौके पर पहुंची रतनपुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक जूनियर इंजीनियर राजीव कुमार कार्यालय से सुपौल आ रहे थे. इसी बीच उन्हें वीरपुर एसडीएम ने मैट्रिक परीक्षा में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करने की सूचना दी. इसके बाद वे वीरपुर लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार पहले बिहार में शराबबंदी को सही तरीके से लागू करें, तब जाकर कहीं उपदेश बांटें'
ट्रक में मारी टक्कर
दूसरी घटना प्रतापगंज थाना इलाके के एनएच 57 पर घटित हुई. जहां एक बाइक पर सवार दो युवक ने सड़क पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों बाइक सवार सिमराही बाजार से फारबिसगंज लौट रहे थे. मृतक की पहचान मधेपुरा और मुंगेर जिला निवासी के रूप में की गई है.