ETV Bharat / state

सुपौल: आग की चपेट में आने से चार परिवारों का सबकुछ जलकर राख, लाखों का नुकसान - four families homeless

सुपौल के छातापुर मुख्यालय में अगलगी की घटना हुई है. अगलगी की इस घटना में चार परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया. वार्ड संख्या 16 में धर्मकांटा के पास एसएच 91 पर ये हादसा हुआ है. इस घटना में चार आवासीय और एक गैर आवासीय घर सहित करीब 5 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी.

अगलगी
अगलगी
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:40 PM IST

सुपौल: छातापुर मुख्यालय पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 16 में एसएच 91 पर हुई अगलगी की घटना में काफी नुकसान हुआ है. चार परिवारों का सब कुछ जलकर इसमें खाक हो गया. करीब पांच लाख के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. वहीं आग की चपेट में आने से दो मवेशी भी झुलस गये हैं.

दमकल के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
जानकारी अनुसार अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. गृहस्वामी आग की लपटों को देखकर जान बचाकर बाहर निकले और शोर मचाया. मौके पर जमा हुए ग्रामीणों के द्वारा आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया. घटना की जानकारी थाना और अंचलाधिकारी को दी गई. सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन छोटे दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों के अथक प्रयास और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.

पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
घटना के बाद बसा बसाया चार परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है. सबों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों की सुध लेते हुए उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया. अग्नीपीड़ितों को कंबल, वस्त्र, खाद्य सामग्री के अलावे 50 किलो चावल प्रदान किया.

सुपौल: छातापुर मुख्यालय पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 16 में एसएच 91 पर हुई अगलगी की घटना में काफी नुकसान हुआ है. चार परिवारों का सब कुछ जलकर इसमें खाक हो गया. करीब पांच लाख के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. वहीं आग की चपेट में आने से दो मवेशी भी झुलस गये हैं.

दमकल के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
जानकारी अनुसार अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. गृहस्वामी आग की लपटों को देखकर जान बचाकर बाहर निकले और शोर मचाया. मौके पर जमा हुए ग्रामीणों के द्वारा आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया. घटना की जानकारी थाना और अंचलाधिकारी को दी गई. सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन छोटे दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों के अथक प्रयास और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.

पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
घटना के बाद बसा बसाया चार परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है. सबों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों की सुध लेते हुए उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया. अग्नीपीड़ितों को कंबल, वस्त्र, खाद्य सामग्री के अलावे 50 किलो चावल प्रदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.