सुपौल: प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी शहर में अवैध शराब का करोबार चरम पर है. यही कारण है कि आए दिन कहीं ना कहीं शराब कि बड़ी खेप बरामद होती रहती है. बुधवार को जब सरेआम दिन दहाड़े सड़क किनारे खड़ी लावारिस टाटा 407 ट्रक में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई.
ग्रामीणों ने किया विरोध
दरअसल, उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव में एक व्यक्ति के घर पर खड़ी ट्रक में शराब है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग ने फौरन वहां पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया. वहीं, उत्पाद पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर सुपौल लाना चाहती थी. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया.
पुलिसवालों पर नहीं रहा भरोसा
ग्रामीणों का कहना था कि शराब के मामले में अब पुलिस वालों से भरोसा उठ गया है. वहीं, उनका आरोप था कि शराब मामले में पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा है. शराब तस्कर को पकड़ कर ले तो जाते हैं पर बाहर छोड़ देते हैं. लिहाजा ग्रामीणों ने तमाम मीडिया को इसकी सूचना दी जब मीडिया घटना स्थल पर पहुंची खबर बनाया तब शराब उत्पाद विभाग के हवाले किया.
चालक की तलाश में जुटी उत्पाद विभाग
बता दें कि शराब से लदी ट्रक सुबह से ही ग्रामीण के घर पर खड़ी थी. उत्पाद विभाग ट्रक चालक की तलाश में जुट गयी है.अनुमान है कि करीब 75 कार्टन शराब बरामद की गई है.