सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में नदी में एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है. जिसके बाद इलाके मे सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकाला. फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मामला बेलोखरा गांव स्थित तिलावे नदी का है. जहां खेत से लौट रहे ग्रामीणों को नदी में एक तैरती लाश दिखी. देखते ही देखती वहां सैंकड़ों लोग जमा हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त करने को कहा लेकिन वहां मौजूद लोग शव की पहचान नहीं कर सके. आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. फिर लाश को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फैंक दी गई. पुलिस ने बताया कि शव के गले पर दाग दिखा है. मामले की छानबीन की जा रही है.