ETV Bharat / state

अपराधियों ने पहले ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, फिर मवेशी व्यापारी से लूट लिए 1.55 लाख - criminals shot truck driver

सुपौल में पांच बाइक पर दस की संख्या में सवार हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने मवेशी व्यापारी से रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी.

सुपौल में मवेशी व्यवसायी से लूट
सुपौल में मवेशी व्यवसायी से लूट
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 8:12 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327ई स्थित कटैया चौक से पूरब महादेव मंदिर के समीप का है. जहां सोमवार को दिनदहाड़े पांच बाइक पर सवार हथियार बंद दस नकाबपोश अपराधियों ने ट्रक रोककर मवेशी व्यापारी से 1 लाख 55 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें:बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना अंतर्गत पुरैनी गोठ से मवेशी व्यापारी सुपौल हाट मवेशी खरीदने जा रहे थे. ट्रक में तीन व्यापारी और चालक सवार थे. व्यापारी मो. अखलाक और मो. इकबाल ने बताया कि वे लोग पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही बड़ी नहर के समीप पहुंचे तो दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने वाहन रोकने को कहा.

व्यापारी मो. अखलाक ने कहा कि सभी बदमाशों के हाथ में थ्रीनट और पिस्टल था. गाड़ी नहीं रोकने पर बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया. जब कटैया शिव मंदिर के समीप पहुंचा तो ओवरटेक करके बदमाशों ने आगे से घेर लिया. उनके पास रखा एक लाख रुपये और मो. इकबाल के पास रखा 55 हजार रुपये छीन लिया. इसके बाद आक्रोशित बदमाशों ने चालक किरानंद सरदार को गोली मार दिया. गोली उनके छाती में लगी है.

सुपौल में ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर मवेशी व्यवसायी से लूटे 1.55 लाख रुपये

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. इधर जख्मी चालक को सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि चालक के सीने में गोली मारे जाने के कारण चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं लोगों ने इसकी सूचना पिपरा थाने के पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पिपरा थाना अध्यक्ष नागेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

वहीं घटना की सूचना पर सभी व्यापारी और वाहन चालक के परिजन पिपरा थाना पहुंच कर घटना के संबंध में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दिनदहाड़े लूट की वारदात के दौरान गोली मारे जाने के बाद इलाके में भय का माहौल व्याप्त है. थानाध्यक्ष ने बताया की मवेशी व्यापारी के द्वारा लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध शिकायत दर्ज किया गया है. जांच किया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:पटना में चोरों ने ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में लगाई सेंध, कैश सहित लूट ले गए 12 लाख के सामान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: बिहार के सुपौल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327ई स्थित कटैया चौक से पूरब महादेव मंदिर के समीप का है. जहां सोमवार को दिनदहाड़े पांच बाइक पर सवार हथियार बंद दस नकाबपोश अपराधियों ने ट्रक रोककर मवेशी व्यापारी से 1 लाख 55 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें:बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना अंतर्गत पुरैनी गोठ से मवेशी व्यापारी सुपौल हाट मवेशी खरीदने जा रहे थे. ट्रक में तीन व्यापारी और चालक सवार थे. व्यापारी मो. अखलाक और मो. इकबाल ने बताया कि वे लोग पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही बड़ी नहर के समीप पहुंचे तो दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने वाहन रोकने को कहा.

व्यापारी मो. अखलाक ने कहा कि सभी बदमाशों के हाथ में थ्रीनट और पिस्टल था. गाड़ी नहीं रोकने पर बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया. जब कटैया शिव मंदिर के समीप पहुंचा तो ओवरटेक करके बदमाशों ने आगे से घेर लिया. उनके पास रखा एक लाख रुपये और मो. इकबाल के पास रखा 55 हजार रुपये छीन लिया. इसके बाद आक्रोशित बदमाशों ने चालक किरानंद सरदार को गोली मार दिया. गोली उनके छाती में लगी है.

सुपौल में ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर मवेशी व्यवसायी से लूटे 1.55 लाख रुपये

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. इधर जख्मी चालक को सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि चालक के सीने में गोली मारे जाने के कारण चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं लोगों ने इसकी सूचना पिपरा थाने के पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पिपरा थाना अध्यक्ष नागेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

वहीं घटना की सूचना पर सभी व्यापारी और वाहन चालक के परिजन पिपरा थाना पहुंच कर घटना के संबंध में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दिनदहाड़े लूट की वारदात के दौरान गोली मारे जाने के बाद इलाके में भय का माहौल व्याप्त है. थानाध्यक्ष ने बताया की मवेशी व्यापारी के द्वारा लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध शिकायत दर्ज किया गया है. जांच किया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:पटना में चोरों ने ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में लगाई सेंध, कैश सहित लूट ले गए 12 लाख के सामान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.