सुपौल: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजावा में अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग अमीन को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के पहुंचे. तबतक बदमाश फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया गया.
कनपटी में मारी गोली
जानकारी के अनुसार मिरजावा पंचायत के ग्रामीण अमीन लक्ष्मण मेहता खाना खाकर दरवाजे पर बने मचान पर सोए हुए थे. इसी बीच हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में उनकी कनपट्टी में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर बगल में सोयी पत्नी समेत आसपास के लोग भी जुटे, लेकिन तबतक अपराधी भाग निकले. गंभीर रूप से घायल को परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- LJP का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, 'किसी के इशारे पर ले चुके हैं पप्पू यादव की हत्या की सुपारी'
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. हालांकि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.