सुपौल: जिले के निर्मली नगर पंचायत में एक व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 3 लाख रुपये लूट लिए. नगर पंचायत के मुख्य मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक से व्यवसायी पैसों की निकासी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान लुटेरे व्यापारी से पैसे लूट कर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही निर्मली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नाकेबंदी करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के मठही गांव निवासी विनोद कुमार एचडीएफसी बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे. हटिया चौक के समीप बाइक खड़ी कर कुछ समान की खरीदारी के लिए रुके. इसी क्रम में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपये लूट लिए.
पुलिस ने घटना का लिया जायजा
वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और कार्रवाई प्रारंभ कर दी. घटना की खबर फैलते ही शहर में सनसनी फैल गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.