सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को विशनपुर शिवराम पंचायत के उप मुखिया संतोष कुमार झा उर्फ बच्चन झा की छत से लटकती हुई लाश मिली है. शुक्रवार की शाम विशनपुर चौक स्थित सार्वजानिक दुर्गा मंदिर में रामायण पाठ करने गए थे. रात करीब 10:30 बजे जब वे खाना खाने घर नहीं पहुंचे तो पत्नी आरती देवी ने फोन किया. उपमुखिया ने बताया था कि वे दुकान पर ही सो जायेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल में जमीन विवाद में मुंह में गोली मारकर हत्या, दूसरे पक्ष से एक युवक की हालत गंभीर
दुकान के अंदर मिली लाशः शनिवार को संतोष झा के पुत्र 15 वर्षीय सत्यम ने चाय पीने के लिए अपने पिता को कॉल किया. लगातार कॉल करने पर जब कोई जबाब नहीं मिला तो पुत्र ने दुकान पर आकर दरवाजा खटखटाया. कोई जबाब नहीं मिलने पर सत्यम ने घर से दुकान की चाबी लाई. दुकान के दूसरे दरवाजे को खोलकर अंदर गया. उसने देखा कि पिता का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है. रोते-बिलखते अपने घर पहुंचा. जहां घटना की जानकारी दी. फिर अपने भाइयों के सहयोग से बाइक पर पिता के शव को घर ले आया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः परिजनों ने बलुआ पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही बलुआ थानाध्यक्ष प्रमिला कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची. घटना की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष सबसे पहले घटना स्थल संतोष कुमार झा के गिट्टी बालू की दुकान पर गई. फिर मृतक के घर पहुंची. परिजनों को समझा बुझाकर लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
"घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. जिस जगह लाश टंगी हुई थी, वहां खून के कुछ धब्बे थे. नाक और कान से खून निकला हुआ प्रतीत हो रहा था. घटना को देखते हुए प्रतीत हो रहा है कि मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से मोबाइल की मांग की जा रही है. मोबाइल से कुछ खुलासे हो सकते हैं."- प्रमिला कुमारी, बलुआ थानाध्यक्ष
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंकाः परिजनों की मानें तो मृतक के गले पर काला स्याह का निशान था. कान से खून निकला हुआ था. जिस कमरे में उनका शव लटका हुआ मिला है, वहां आस पास खून के धब्बे थे. उनके मोबाइल का सारा डेटा डिलीट कर दिया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी किसी के साथ हाथापाई हुई थी, जिसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया. ग्राम कचहरी सरपंच प्रतिनिधि सदानंद ने भी हत्या की आशंका जताई है.