सुपौल: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल जिले के छातापुर पहुंचे. उन्होंने यहां सुरपत सिंह उच्च विद्यालय मैदान में जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के लिए चुनावी सभा की. इस दौरान सीएम ने लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, कोसी से भाजपा के इकलौते विधायक नीरज कुमार सिंह सहित दर्जनों एनडीए के नेता मौजूद रहे.
इस सभा की शुरूआत मंत्री बिजेंद्र यादव ने की. उन्होंने बिहार के विकास के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि आज सुपौल में भारत का सबसे लंबा पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद कोसी के अभिशाप को झेल रहे लोगों के व्यापार में तरक्की होगी. वहीं यहां के किसानों की आय दोगुनी होगी.
पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
बाद में सीएम नीतीश कुमार ने सभा का कमान संभाला. लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को आगे लाने का काम किया है. वहीं सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है.
शराब बंदी को बताया बड़ी कामयाबी
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को शराब बंदी को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले शराब बंदी का साथ दिए. अब इसका विरोध करते हैं. वहीं अंत में सीएम ने लोगों से अपने प्रत्याशी को वोट करने की अपील की.