सुपौल: हर्ष फायरिंग (Harsh firing at wedding) की घटनाएं कड़े कानून बनाने के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक और दर्दनाक घटना घटी है सुपौल (Supaul News) के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में, जहां शादी के गीत गाए जा रहे थे सभी खुश थे लेकिन अचानक एक गोली ने सभी को सन्न कर दिया. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली सीधे दुल्हन के पैर में जा लगी. सजी धजी दुल्हन खून से लथपथ (Bride Shot) हो गई और जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ी.
यह भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भतीजे को लगी गोली, देखते ही देखते मातम में बदली खुशियां
प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में किसनपुर थाना क्षेत्र के खाप गांव से शुक्रवार की रात बारात पहुंची थी. बारात के स्वागत के बाद पंडाल में बने मंडप पर दुल्हन दूल्हे को माला पहनाने वाली थी. इसी बीच एक युवक ने देसी कट्टा लहराते हुए फायरिंग कर दी. गोली दुल्हन के पैर में लग गई. दुल्हन मंडप पर ही गिर पड़ी. शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
दुल्हन की किस्मत अच्छी थी कि गोली उसके पैर में लगी और उसकी जान बच सकी. गोली लगने के बाद गांव में ही दुल्हन की मरहम पट्टी की गई और शादी की रस्म अदा की गई. इस दौरान दुल्हन दर्द से कराहती रही.
शादी की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन को आनन फानन में सहरसा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उसका सफल ऑपरेशन किया गया. बताया जाता है कि नव विवाहिता अब खतरे से बाहर है. प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि किसी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.
जश्न के मौकों पर आए दिन हर्ष फायरिंग में हादसों की घटनाएं होती हैं. ऐसे में अब इसे अपराध की श्रेणी में लाया जा रहा है. लापरवाही से शादी-बारात में फायरिंग करने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी की गई है. लेकिन सख्त कानून के बावजूद इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.