सुपौल: जिले में बीते दिनों में दुष्कर्म और आपराधिक मामले को लेकर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार आपराधिक घटना बढ़ रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन मौन है. वहीं, विपक्ष के नेता पहले ही पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़ा कर चुके हैं.
'अपराधियों की जल्द हो गिरफ्तारी'
जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में यहां कई आपराधिक घटना घट चुकी हैं. इसके कारण आमलोगों में भी आक्रोश का माहौल है. साथ ही विपक्षी दल भी प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये है. भाजपा नेता किशोर कुमार ने डीएम से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस कार्रवाई नहीं करने का आरोप
पूर्व विधायक ने कहा कि बीते दिन में मेला देखने जा रही एक नाबालिग सहित तीन महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. छोटी बहन को बचाने गई बड़ी बहन को भी अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस प्रशासन का जो रवैया है वह बहुत उदासीन और नकारात्मक है. उन्होंने कहा कि मामले में 18 घंटा थाना तय करने में ही लग गया और 24 घंटे के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. जो कि बहुत ही शर्मनाक है. वहीं, डीएम ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.