सुपौल: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन लागू है. सरकार की ओर से सभी से घरों में रहने की अपील की अपील की जा रही है. ऐसे में अति आवश्यक सेवा वाहन का पास बनाकर 5 अपराधी वारदात को अंजाम देने निकले थे. लेकिन वीरपुर पुलिस ने स्कॉर्पियो से हथियार सहित उन्हे गिरफ्तार कर लिया.
सीमावर्ती इलाके के हैं अपराधी
गिरफ्तार 2 अपराधी सीमावर्ती इलाके के वीरपुर और 3 अपराधी रतनपुरा इलाके के रहने वाले है. इस बाबत बीरपुर एएसपी रामानन्द कौशल ने बताया कि इन अपराधियों का अपराधिक रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है. किस कारण से यह लोग कोरोना वायरस अति आवश्यक सेवा का पास बनाकर हथियार सहित घूम रहे थे. इसकी जांच की जा रही है.