ETV Bharat / state

जुआ खेलने के दौरान पकड़े जाने के डर से युवक ने नदी में लगाई छलांग, डूबने से मौत

दिवाली की रात जुआ खेल रहे कुछ लोगों को पुलिस ने दौड़ाया तो 3 दोस्तों ने नदी में छलांग लगा दी. पुलसि के डर से नदी में कूदे एक युवक वसीम अकरम की मौत (Youth died by drowning in river at siwan) हो गई, जबकि दो लोग तैरकर बाहर निकल गए.

नदी में कूदे युवक की मौत
नदी में कूदे युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 8:56 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में दिवाली की रात दोस्तों के साथ जुआ खेलना एक युवक को महंगा पड़ गया और उसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला सिवान नगर थाना क्षेत्र (Twon Police Station) के शिवव्रत साह छठ घाट का है, जहां दिवाली की रात जुआ खेल रहे युवकों को पुलिस ने दौड़ाया तो तीन युवक (young man jumped into river due to fear of police) पुलिस से बचने के लिए दाहा नदी में कूद पड़े. बाद में डूबने से एक की मौत हो गईं. मृतक की पहचान सिवान के कागज़ी मुहल्ला निवासी छोटे अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र वसीम अकरम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में दीपावली के दिन गोलीबारी, चार लोग जख्मी, एक PMCH रेफर

पुलिस से बचने के लिए दाहा नदी में कूदे युवकः घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवाली की रात वसीम अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ सिवान शहर के शिवव्रत साह छठ घाट जो दाहा नदी के किनारे है, वहीं बैठकर जुआ खेल रहा था. जुआ खेलने के दौरान वहां पुलिस आ गयी जिससे जुआ खेलने वाले सभी लोग भागने लगे. इसी क्रम में वसीम ने अपने 2 दोस्तों के साथ पुलिस से बचने के लिए दाहा नदी में छलांग लगा दी.

ये भी पढ़ेंः दीपावली की रात बेगूसराय में डबल मर्डर! रेलवे ट्रैक से लड़का और लड़की की लाश बरामद

3 घंटे के बाद मिला युवक का शवः नदी में कूदने के बाद उसके 2 दोस्त तो तैरकर बाहर निकल गए, जबकि वसीम नदी में डूब गया. इसके बाद लोगों की भीड़ नदी किनारे एकत्रित होने लगी. इस दौरान लोगों में पुलिस को लेकर काफी आक्रोश देखा गया. करीब 3 घंटे के बाद युवक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर नदी में तैरते हुए देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक वसीम के शव को नदी से बाहर निकाला.

सिवानः बिहार के सिवान में दिवाली की रात दोस्तों के साथ जुआ खेलना एक युवक को महंगा पड़ गया और उसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला सिवान नगर थाना क्षेत्र (Twon Police Station) के शिवव्रत साह छठ घाट का है, जहां दिवाली की रात जुआ खेल रहे युवकों को पुलिस ने दौड़ाया तो तीन युवक (young man jumped into river due to fear of police) पुलिस से बचने के लिए दाहा नदी में कूद पड़े. बाद में डूबने से एक की मौत हो गईं. मृतक की पहचान सिवान के कागज़ी मुहल्ला निवासी छोटे अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र वसीम अकरम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में दीपावली के दिन गोलीबारी, चार लोग जख्मी, एक PMCH रेफर

पुलिस से बचने के लिए दाहा नदी में कूदे युवकः घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवाली की रात वसीम अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ सिवान शहर के शिवव्रत साह छठ घाट जो दाहा नदी के किनारे है, वहीं बैठकर जुआ खेल रहा था. जुआ खेलने के दौरान वहां पुलिस आ गयी जिससे जुआ खेलने वाले सभी लोग भागने लगे. इसी क्रम में वसीम ने अपने 2 दोस्तों के साथ पुलिस से बचने के लिए दाहा नदी में छलांग लगा दी.

ये भी पढ़ेंः दीपावली की रात बेगूसराय में डबल मर्डर! रेलवे ट्रैक से लड़का और लड़की की लाश बरामद

3 घंटे के बाद मिला युवक का शवः नदी में कूदने के बाद उसके 2 दोस्त तो तैरकर बाहर निकल गए, जबकि वसीम नदी में डूब गया. इसके बाद लोगों की भीड़ नदी किनारे एकत्रित होने लगी. इस दौरान लोगों में पुलिस को लेकर काफी आक्रोश देखा गया. करीब 3 घंटे के बाद युवक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर नदी में तैरते हुए देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक वसीम के शव को नदी से बाहर निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.