सिवान: बिहार के सिवान में मिड डे मील खाना देने के दौरान बच्चों के खाने में सड़ा हुआ अंडा देने की बात सामने आई है. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा के छोटका तडिला में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का है. जहां सड़ा हुआ अंडा बच्चों को देने का मामला सामने आया है. खाने में दाल, चावल और अंडा बनाया गया था. जब बच्चों को खाना दिया गया तो कुछ बच्चों के खाने में दिए गए अंडे से कीड़ा निकला, जिसके बाद बच्चों ने वह कीड़ा अपने परिजनों को दिखाया. कीड़ा देखते ही बच्चों के परिजन विद्यालय पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
पढ़ें-Bihar News: अररिया में मिड डे मील में मिला सांप, खाना खाते ही कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत
क्या कहता है रसोइया?: बता दें कि इस पूरे मामले पर रसोईया से बातचीत की गई तो रसोइया विश्वनाथ यादव ने बताया कि एचएम जयंती कुमारी द्वारा पहले का रखा हुआ अंडा बनाने को दिया गया था. रसोईया जब अंडा उबालने लगा तो उसे गंध आने लगी तो उसने कहा कि मैडम अंडा खराब है, दूसरा अंडा मंगाइए. तभी एचएम ने 40 बच्चों के लिए अंडा मंगवाकर बनवाया. जब बच्चे अंडे खाने लगे तो 3 बच्चों का अंडा कम हो गया. जिसके बाद जब यह बात एचएम को कही गई तो ऐसे उन्होंने उसी खराब अंडे में से तीन अंडे को फिर से बनाने के लिए दिया. जब बच्चे खाने लगे तो एक-एक कर तीनों बच्चों के अंडे में कीड़ा निकला.
"एचएम जयंती कुमारी द्वारा पहले का रखा हुआ अंडा बनाने को दिया गया था. रसोईया जब अंडा उबालने लगा तो उसे गंध आने लगी तो उसने कहा कि मैडम अंडा खराब है, दूसरा अंडा मंगाइए. तभी एचएम ने 40 बच्चों के लिए अंडा मंगवाकर बनवाया. जब बच्चे अंडे खाने लगे तो 3 बच्चों का अंडा कम हो गया. जिसके बाद जब यह बात एचएम ने उसी खराब अंडे में से तीन अंडे को फिर से बनाने के लिए दिया."-विश्वनाथ यादव, रसोइया
क्या कहती है बीईओ?: बच्चें अंडा लेकर अपने घर गए और अपने परिजनों को दिखाया तो सभी विद्यालय पर पहुंच गए और खूब हल्ला हंगामा किया. जिसके बाद इसकी सूचना गांव के वार्ड पार्षद को दी गई. वार्ड पार्षद स्कूल पर पहुंचे और काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. बता दें कि इस पूरे मामले पर जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी से बात चीत की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. वहीं एचएम का मोबाइल स्विच ऑफ मिला रहा है.
"मुझे इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है. एचएम का मोबाइल स्विच ऑफ मिला रहा है. मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."- डॉ राजकुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी