सिवानः कोविड-19 को देखते हुए बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लागू है. सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है. लेकिन इसके इतर सिवान के जीबी नगर थाना अंतर्गत संग्रामपुर गांव में बीती रात कोविड लॉकडाउन प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बार-बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः जाति तक पहुंची ट्विटर की लड़ाई, दीपा संतोष मांझी बोलीं-"हम तो मुसहर हैईयें हैं"
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जिजयां
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टेज पर बार-बालाओं का डांस चल रहा है. इधर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल किए ठुमके पर लोग झूम रहे हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में इस तरह का आयोजन काफी जोखिम भरा है, लेकिन इसके बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं हैं.
इसे भी पढ़ेंः लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, CBI ने DLF रिश्वत मामले में दी क्लीन चिट
प्रशासन को खबर नहीं?
ऐसा नहीं है कि प्रतिबंध के बावजूद इस तरह के आयोजन का यह पहला मामला है. सूबे से कई हिस्सों से लगातार बार-बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन गंभीर नहीं है. कोरोना को न्योता देने वाली इन तस्वीरों से आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन को भी सबक लेना चाहिए.