सिवान: सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक उज्जवला योजना का उद्देश्य महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से निजाद दिलवाना था. लेकिन सिवान में आज भी महिलाएं उज्जवला योजना के सिलेंडर होते हुए भी चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि गैस कनेक्शन तो दिया गया लेकिन गैस के बढ़ते दामों के चलते उन्हें चूल्हे पर ही खाना पकाना पड़ता है.
सिवान के मैरवा प्रखंड की महिलाओं का कहना है कि महंगाई होने के कारण हम गैस पर खाना बनाने में असमर्थ हैं. सरकार ने गैस कनेक्शन तो दिया लेकिन उसके दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में गरीब आदमी चूल्हे पर ही खाना बनाएगा.
वहीं गांव की कुछ महिलाओं का ये भी कहना है कि उन्हें तो अभी तक एलपीजी कनेक्शन मिला ही नहीं. बहरहाल सरकार की ये योजना अभी भी कई मायनों में अधूरी साबित होती नजर आ रही है.