ETV Bharat / state

सिवान में पैसा वसूली के चक्कर में फायरिंग, अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली - Siwan Crime News

सिवान में पैसा वसूली को लेकर हुई फायरिंग में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Two people injured in firing in Siwan) हो गया. दोनों का सिवान सदर अस्पताल में इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

फायरिंग का फाइल फुटेज
फायरिंग का फाइल फुटेज
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:43 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में फायरिंग (Firing In Siwan) की घटना हुई है. पैसा वसूली को लेकर हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्टैंड में पैसा वसुली के दौरान हुई है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां दोनों को ईलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं- वैशाली फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: पूर्व पार्षद थे निशाने पर, CCTV में गोली बरसाते दिखे बदमाश

ताबड़तोड गोलीबारी में दो घायल: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि महारजगंज थाना क्षेत्र के मांझी गांव में सत्येंद्र सिंह के घर अचानक तीन की संख्या में बाइक से अपराधी पहुंचे और घर के सदस्यों से पूछे की सत्येंद्र सिंह हैं, जैसे ही सत्येंद्र सिंह घर से निकले उनके साथ उनका पुत्र भी निकला, इसी दौरान बदमाश ताबड़तोड गोलीबारी करने लगा, इस घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया. जहां से एक की गंम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

पैसा वसूली को लेकर हुई गोलीबारी: घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. गोलीबारी में घायल हुए व्यक्ति की पहचान सत्येंद्र सिंह और चंदन सिंह के रूप में हुई है. जो महारजगंज थाना क्षेत्र के मांझी गांव के रहने वाले हैं और स्टैंड में वसुली का काम करते हैं. पिता पुत्र के सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवाद का कारण वसूली को माना जा रहा है. इस मामले में फिलहाल परिवार वाले कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

पुलिस कर रही है जांच: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पिता को तीन गोली सीने में लगी है, वहीं पुत्र के बांया हाथ में गोली लगी है. पिता सत्येंद्र सिंह को फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने बेहतर उपचार हेतु पटना रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि गोली अभी भी सीने में फंसी हुई है और हालात नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढे़ं- बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस

सिवान: बिहार के सिवान में फायरिंग (Firing In Siwan) की घटना हुई है. पैसा वसूली को लेकर हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्टैंड में पैसा वसुली के दौरान हुई है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां दोनों को ईलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं- वैशाली फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: पूर्व पार्षद थे निशाने पर, CCTV में गोली बरसाते दिखे बदमाश

ताबड़तोड गोलीबारी में दो घायल: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि महारजगंज थाना क्षेत्र के मांझी गांव में सत्येंद्र सिंह के घर अचानक तीन की संख्या में बाइक से अपराधी पहुंचे और घर के सदस्यों से पूछे की सत्येंद्र सिंह हैं, जैसे ही सत्येंद्र सिंह घर से निकले उनके साथ उनका पुत्र भी निकला, इसी दौरान बदमाश ताबड़तोड गोलीबारी करने लगा, इस घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया. जहां से एक की गंम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

पैसा वसूली को लेकर हुई गोलीबारी: घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. गोलीबारी में घायल हुए व्यक्ति की पहचान सत्येंद्र सिंह और चंदन सिंह के रूप में हुई है. जो महारजगंज थाना क्षेत्र के मांझी गांव के रहने वाले हैं और स्टैंड में वसुली का काम करते हैं. पिता पुत्र के सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवाद का कारण वसूली को माना जा रहा है. इस मामले में फिलहाल परिवार वाले कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

पुलिस कर रही है जांच: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पिता को तीन गोली सीने में लगी है, वहीं पुत्र के बांया हाथ में गोली लगी है. पिता सत्येंद्र सिंह को फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने बेहतर उपचार हेतु पटना रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि गोली अभी भी सीने में फंसी हुई है और हालात नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढे़ं- बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस

Last Updated : Sep 20, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.