सिवान: जिले की पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने अगवा हुए पंकज को सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
की थी 6 लाख की मांग
असांव थाना क्षेत्र के खतरा नोनिया टोला निवासी पंकज पासवान 8 फरवरी को अपने घर से बाजार जाने के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं आए. 9 फरवरी को उनके भाई के मोबाइल नंबर पर फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि आपका भाई पंकज पासवान हमारे पास है. उसकी जान बचानी है तो 6 लाख रुपए भेज दो.
इसके बाद पंकज के भाई अनिल ने असांव थाना में केस दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के लार और देवरिया थाना की पुलिस के सहयोग से पंकज कुमार पासवान को सकुशल बरामद किया. पंकज को अगवा करने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के नाम रामेश्वर विश्वकर्मा और नारायण विश्वकर्मा हैं. दोनों लार थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
"असांव थाना प्रभारी इंद्रदेव, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी ने इस घटना का पर्दाफाश किया. असांव थाना प्रभारी इंद्रदेव को सम्मानित किया जाएगा."- अभिनव कुमार, एसपी, सिवान