सिवान: बिहार के सिवान जिले के मैरवा प्रखंड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जैसे ही मुम्बई क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर दो को गिरफ्तार कर लिया. मुम्बई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम ने मैरवा और नौतन में छापेमारी कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी के बाद साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव के उमेश सिंह के पुत्र रत्नेश कुमार सिंह और नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के बालशंकर सिंह के पुत्र करन कुमार सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, Paytm पॉश मशीन से निकाल लेता था पैसे
सिवान से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार : घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुंबई में साइबर क्राइम के 19 मामले दर्ज है. जिसमें टीम ने 19 लाख रुपए के गबन के बारे में पड़ताल किया तो मैरवा के एक युवक के बैंक खाता में रुपए क्रेडिट होने पर टीम मैरवा पहुंच कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस टीम ने इनके पास से 14 एटीएम, 3 एचडीएफसी बैंक का पासबुक, 1 चेक बुक, 1 लैपटॉप और 7 प्रोटेबल हार्ड डिस्क बरामद किया है. मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम में शारदा नवनाथ बड़गर, अशोक सिंदे, सचिन सावन, गणेश आईरे शामिल हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्रवाई : शारदा नवनाथ बड़गर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम कई दिनों से छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में मैरवा और नौतन क्षेत्र के आस-पास के गांवों से आधा दर्जन युवकों को उठाया था. जिसमें चार युवक को पूछताछ कर छोड़ दिया और युवकों को साक्ष्य मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुंबई क्राइम ब्रांच काफी दिनों से इस केस के पीछे लगी थी, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.