सिवान: बिहार के सिवान में ट्रेन से कटकर दो नाबालिग (Two Minors Died In Siwan) की मौत हो गई है. बताया जाता है कि पचरूखी थाना क्षेत्र के जसौली-पकौली रेलखण्ड पर यह हादसा हुआ है. गांव में बारात आई हुई थी. इसी बारात के साथ आर्केस्ट्रा भी आया हुआ था. जो गांव से कुछ दूरी पर रुका हुआ था. उसी बारात में खाना खाने के बाद दोनों लड़के आर्केस्ट्रा देखने के लिए रेलवे लाइन पार कर जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से आई ट्रेन की चपेट में आ गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुल चार बच्चे एक साथ रेलवे लाइन पार कर रहे थे. जिसमें दो बच्चों ने कूदकर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ें: VIDEO: गया पटना रेलखंड पर ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर, मेमू पैसेंजर के कुछ चक्के पटरी से उतरे
आर्केस्ट्रा देखने जा रहे थे दोनों: सराय ओपी थाना क्षेत्र के जीत पट्टी में रात में बारात आयी थी, उसी बारात में दोनों बच्चे शामिल हुए थे. बताया जाता है कि रात करीब एक बजे कुल चार लोग आर्केस्ट्रा देखने के लिए निकले. रेलमार्ग जसौली-पकौली के 182/13 नम्बर की रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे थे, तभी ये लोग ट्रेन की चपेट में आ गये. दो लड़कों ने कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन इन दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मुन्ना सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार (13 वर्ष) है, जो पचरूखी थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं. वहीं दूसरा मुसाफिर सिंह का पुत्र (15 वर्ष) विवेक कुमार है, जो सराय ओपी निवासी है.
शव के साथ किया सड़क जाम: रेलमार्ग के पास से लोगों ने शव को उठाया और सिवान छपरा मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया. जिससे काफी लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके दलबल के साथ पचरूखी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP