सीवान: ट्रैफिक नियम सख्त होने के बावजूद चालान का असर बेअसर होता दिख रहा है. जगह-जगह ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. खासकर स्कूलों के बाहर और कॉलोनियों में नियमों का उल्लंघन होते देखा जा रहा है. इसमें बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, मोबाइल पर बात करना, ओवर स्पीड समेत अन्य कई तरह के उल्लंघन किए जा रहे हैं.
बता दें कि सभी यात्री वाहनों में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए रियर सीट बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य बनाया गया है. इसके बावजूद करीब 89 फीसदी स्कूल बसों और वैन में बच्चों के लिए रियर सीट बेल्ट नहीं है.
बिना सीट बेल्ट के चला रहे बस
सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार अभी देश में मात्र 11.2 फीसदी स्कूल बसों और वैन में बच्चों के लिए सीट बेल्ट है, लेकिन जागरुकता के अभाव में उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. सीवान के बस चालक सभी नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से बिना सीट बेल्ट के बस चला रहे हैं. इसके साथ ही मासूम बच्चों को वैन में बिना किसी सीट बेल्ट के आगे बैठा कर स्कूल ले जाया जाता है.
लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
वहीं, इस संबंध में डीटीओ कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि हम लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं. जिन गाड़ियों के चालक बिना सीट बेल्ट के पाए जाएंगे. ऐसी सभी गाड़ियों का चलान काटा जाएगा. हमने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिया है कि बिना सीट बेल्ट के चालक स्कूल वाहन न चलायें. इसके बाद भी निजी स्कूल के बस चालक बिना सीट बेल्ट के बस, और वैन चला रहे हैं.