सिवानः बिहार में आपराधिक घटनाएं (Crime In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रही है. सिवान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर (stabbed to death) हत्या कर दी गई. मृतकों में पति, पत्नी और बेटी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- घर के बाहर सो रही महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना सिवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध कोहार टोला तकिया में हुई इस खौफनाक वारदात का आरोप एक युवक पर लगा है, जिसने अपनी पत्नी के साथ सास और ससुर को भी मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. मृतकों की पहचान भीखाबांध निवासी अली हुसैन साईं के रूप में की गई है. उसकी पत्नी और बेटी की भी हत्या हुई है.
"मेरे पापा ने सभी को बारह बजे रात में काटा है. सबेरे होते ही मैं भाग गई. हम सब जब सोए थे तभी पापा गहना और अन्य सामान लेकर भाग गए. मेरे पापा का नाम मुबारक अली है. उन्होंने हमको भी पीटा है."- रवीना, मृतिका की बेटी
इसे भी पढ़ें- 5 साल पहले हुई थी शादी... अब इस हालत में मिली लाश, परिजन बोले- मार दिया रे..
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. तीनों लोगों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस एक तरफ मामले की जांच में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ आरोपी दामाद को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.