सिवान: सिवान में तीसरे चरण 3 नवंबर को चुनाव कराया जाना है. जिसका नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. चुनाव में कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन तमाम बिंदुओं पर सिवान के डीएम ने जानकारी दी.
नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि 9 तारीख को नॉमिनेशन शुरू हुआ. आखिरी तारीख 16 तारीख थी. 17 तारीख को स्क्रूटनी का काम हुआ और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर थी. जिलाधिकारी ने बताया के कुल मिलाकर 141 लोगों ने नॉमिनेशन किया. जिसमें 117 लोग सही पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 19 तारीख को और 6 लोगों ने अपना नाम वापस लिया जिसके बाद सिवान जिले में 111 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं.
3571 बूथों में होगी वोटिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि 111 और 112 विधानसभा क्षेत्र में 16 से अधिक उम्मीदवार हैं. इसलिए वहां दो ईवीएम मशीन लगानी पड़ेगी. उन्होंने बताया की 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. उन्होंने बताया कुल मिलाकर 3 हजार 571 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.