सीवान : दरौंधा बाजार के राय मार्केट स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम को अज्ञात चोरों ने देर रात गैस कटर से काट दिया. जिसके बाद चोरों ने आराम से एटीएम की राशि को चोरी कर ली. हालांकि कितने राशि की चोरी गई है, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी चोरों की गिरफ्तारी
एटीएम में चोरी की सुचना मिलते ही एसपी अभिनव कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके अपरांत घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास क्षेत्र में मौजूद सीसीटीवी का फुटेज प्राप्त करने का निर्देश दिया. जिसके आधार पर चोरों की गिरफ्तारी करने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को दिया.
घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित कर्मियों द्वारा 21 दिसंबर को इंडिया नंबर वन एटीएम में 9 लाख 60 हजार रुपये डाले गए थे, लेकिन 22 दिसंबर तक कितने राशि की निकासी हुई इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. इसकी जानकारी कम्पनी के तकनीकी इंजीनियर के द्वारा ही स्पष्ट हो पाएगी.
पहले चोरों ने की गैस कटर की चोरी
एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने पास के एक गैस वेल्डिंग दुकान को अपना निशाना बनाया. जहां से चोरों ने सिरसांव निवासी राजेंद्र प्रसाद की दुकान से गैस कटर की चोरी कर उसका उपयोग एटीएम मशीन को काटने में किया.