ETV Bharat / state

Siwan Crime News: मुर्गे को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा, विवाद सुलझाने पहुंचे टीचर को चाकुओं से गोदा

बिहार के सिवान में घर के दरवाजे पर मुर्गे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसी बीच इस विवाद को सुलझाने पहुंचे शख्स को एक पक्ष ने चाकू मार दिया. जख्मी शख्स टीचर है और दोनों आरोपियों का पड़ोसी है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 7:09 PM IST

सिवान : बिहार के सिवान जिले में दो पक्षों के बीच मुर्गा रखने को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच हुई चाकूबाजी में एक टीचर जख्मी हो गया. मामला नवीगंज ओपी क्षेत्र के इमादपुर गांव का है. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि विवाद को सुलझाने के लिए शिक्षक अरुण सिंह दोनों के पास पहुंचे. लेकिन गुस्सा इतना था कि उन्होंने टीचर पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से टीचर जख्मी हो गए. उन्हें लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

झगड़ा छुड़ाने पहुंचे तो मारा चाकू: जख्मी शिक्षक ने बताया कि मेरे गांव के पड़ोसी कमल सिंह और मनजीत ठाकुर के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया. विवाद मुर्गा रखने को लेकर हो रहा था. उसका मुर्गा घर के कमल सिंह के दरवाजे पर गंदगी फैला रहा था. उसने उसकी शिकायत मनजीत ठाकुर से की. उसी बीच दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. दोनों में झगड़ा इतना पढ़ा कि चाकूबाजी होने लगी. शोर सुनकर शिक्षक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को छुड़ाने की नीयत से आगे बढ़े लेकिन तब तक एक पक्ष ने उन्हें चाकू से गोद दिया.

''मेरे दोनों पड़ोसी मुर्गे को रखने के विवाद में लड़ रहे थे. एक का कहना था कि उनका मुर्गा दरवाजे पर गंदगी फैलाता है. दोनों लड़ रहे थे, हम दोनों का झगड़ा छुड़ाने गए. इसी बीच दोनों में से एक पक्ष ने उन्हें चाकू मार दिया. दोनों पैर में चाकू लगा है''- अरुण सिंह, घायल शिक्षक

जातीय जनगणना में लगी थी टीचर की ड्यूटी: घायल टीचर प्राथमिक विद्यालय उज्जैना में टीचर है. वार्ड नंबर 14 में वो जनगणना के कार्य में जुटे हुए थे. रोज की तरह उन्हें जनगणना के काम पर निकलना था लेकिन उससे पहले ही उनके दोनों पड़ोसी मामूली बात को लेकर झगड़ रहे थे. उन्हें दोनों का झगड़ा छुड़ाना भारी पड़ गया. इस मामले में अभी तक पुलिस केस नहीं दर्ज किया गया है. घायल शिक्षको को दोनों पैरों में चाकू लगा है. भर्ती करवाने तक उनके शरीर से ज्यादा खून बह गया है.

सिवान : बिहार के सिवान जिले में दो पक्षों के बीच मुर्गा रखने को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच हुई चाकूबाजी में एक टीचर जख्मी हो गया. मामला नवीगंज ओपी क्षेत्र के इमादपुर गांव का है. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि विवाद को सुलझाने के लिए शिक्षक अरुण सिंह दोनों के पास पहुंचे. लेकिन गुस्सा इतना था कि उन्होंने टीचर पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से टीचर जख्मी हो गए. उन्हें लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

झगड़ा छुड़ाने पहुंचे तो मारा चाकू: जख्मी शिक्षक ने बताया कि मेरे गांव के पड़ोसी कमल सिंह और मनजीत ठाकुर के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया. विवाद मुर्गा रखने को लेकर हो रहा था. उसका मुर्गा घर के कमल सिंह के दरवाजे पर गंदगी फैला रहा था. उसने उसकी शिकायत मनजीत ठाकुर से की. उसी बीच दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. दोनों में झगड़ा इतना पढ़ा कि चाकूबाजी होने लगी. शोर सुनकर शिक्षक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को छुड़ाने की नीयत से आगे बढ़े लेकिन तब तक एक पक्ष ने उन्हें चाकू से गोद दिया.

''मेरे दोनों पड़ोसी मुर्गे को रखने के विवाद में लड़ रहे थे. एक का कहना था कि उनका मुर्गा दरवाजे पर गंदगी फैलाता है. दोनों लड़ रहे थे, हम दोनों का झगड़ा छुड़ाने गए. इसी बीच दोनों में से एक पक्ष ने उन्हें चाकू मार दिया. दोनों पैर में चाकू लगा है''- अरुण सिंह, घायल शिक्षक

जातीय जनगणना में लगी थी टीचर की ड्यूटी: घायल टीचर प्राथमिक विद्यालय उज्जैना में टीचर है. वार्ड नंबर 14 में वो जनगणना के कार्य में जुटे हुए थे. रोज की तरह उन्हें जनगणना के काम पर निकलना था लेकिन उससे पहले ही उनके दोनों पड़ोसी मामूली बात को लेकर झगड़ रहे थे. उन्हें दोनों का झगड़ा छुड़ाना भारी पड़ गया. इस मामले में अभी तक पुलिस केस नहीं दर्ज किया गया है. घायल शिक्षको को दोनों पैरों में चाकू लगा है. भर्ती करवाने तक उनके शरीर से ज्यादा खून बह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.