सिवानः सरकारी स्कूल के टीचर की सड़क दुर्घटना में मौत हो (road accident in siwan) गयी. स्कूल से पढ़ाकर स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गये. हादसे की जांच पुलिस कर रही. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. मृत शिक्षक की पहचान अशोक पांडेय के रूप में की गयी. वह वर्तमान में महादेवा में घर बनाकर रह रहे थे. उनका मकान पपौर गांव में है.
इसे भी पढ़ेंः सिवान में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत, खेल के दौरान हुआ हादसा
स्कूटी से फेंका गएः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान के नई बस्ती महादेवा के रहने वाले थे. पेशे से टीचर थे. बताया जाता है कि वह जिगना सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. पढ़ाकर घर वापस आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार बलेरो ने ठोकर (Bolero crushed teacher in Siwan) मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह स्कूटी से फेंका गए. गम्भीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः फिल्मी स्टाइल में ट्रक से टकराने के बाद गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो, शीशा तोड़कर बचाई गई लोगों की जान
मुआवजे की मांगः घटना की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है. हादसे की सूचना पर परिजन भी पहुंचे. उनका रो रोकर बुरा हाल था. वही परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है.