ETV Bharat / state

सिवान में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, घर के सामने से मिली पाउच से जताई जा रही जहरीली शराब की आशंका - Suspected death of a person in Siwan

सिवान के पचरूखी प्रखंड में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक के घर के सामने से शराब की पैकेट मिलने की खबर है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत (One Died Due to Poisonous Liquor In Siwan) हुई है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. परिजनों का कहना है कि मृतक टीवी का मरीज था, इस वजह से मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

One Died Due to Poisonous Liquor In Siwan
One Died Due to Poisonous Liquor In Siwan
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:15 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत (Suspicious Death of A People In Siwan) हो गयी है. घर के सामने से मिली पाउच (शराब की थैली) की खाली पैकेट से आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने से युवक की मौत (Death by drinking Spurious Liquor) हुई है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन ग्रामीणों में चर्चा है कि यह जहरीली शराब से मौत का मामला है.

यह भी पढ़ें - जहरीली शराब से सारण में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, कई लोगों की आंखों की रोशनी गायब

देखें वीडियो

संदिग्ध हालत में मौत: मृतक की पहचान पचरूखी प्रखंड के सरौती गांव के पूरब टोला निवासी सुदर्शन महतो के 50 वर्षीय पुत्र मनन महतो के रूप में हुई है. मामले में बताया जाता है कि बीती रात मनन महतो पेंटर का काम करके घर आया और खाना-पीना खाकर सो गया. जिसके बाद अचानक उसके पेट में दर्द शुरू हुआ और लगातार उलटी करने लगा. मनन महतो की बहन ने बताया कि घर वह अकेले थे.

परिजनों ने शराब से मौत से किया इनकार: आसपास के लोगों ने बताया कि मनन के पेट मे दर्द और उलटी हो रही थी. उसकी पत्नी को सूचना दी गई लेकिन तब तक मनन महतो की मौत हो चुकी थी. वहीं घर वालों ने बताया कि मनन महतो शराब पीते थे लेकिन शराब से उसकी मौत नहीं हुई है, बल्कि उसकी मौत टीवी की बीमारी की वजह से हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि मृतक जब टीवी का मरीज था तो परिजनों के पास डॉक्टर की एक भी पर्ची तो होनी चाहिए. दरअसल, जितने भी लोग जहरीली शराब से मरने वाले हैं उनके परिजन टीवी से मौत का कारण बता रहे हैं.

मृतक के घर के सामने से मिली शराब की पैकेट: बता दें कि मृतक मनन के परिजन भले ही डर के मारे मुंह नहीं खोल रहे हैं, लेकिन उसकी मौत जहरीली शराब के कारण की चर्चा पूरे इलाके में हैं. ऐसे इस लिए क्योंकि मृतक के घर के ठीक सामने से पाउच (शराब की पैकेट) मीडिया कर्मी को पड़ी मिली है जो आप तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं. इस सवाल पर घर वालो ने कहा कि कोई दूसरा पीकर फेंक गया होगा.

यह भी पढ़ें - सारण में 3 दिनों में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने माना- 'जहरीली शराब ने ली है जान'

एक सप्ताह पहले भी संदिग्ध हालत में हुई थी मौत: गांव वालो ने बताया कि मनन की मौत जिस तरह हुई है उसी तरह पेट दर्द और उल्टी की शिकायत करके एक व्यक्ति को मौत हो चुकी है. जिसको परिजन द्वारा आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया था और आज भी मृतक मनन महतो के शव को आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल यह जांच मामला है लेकिन शराबबंदी के बाद भी इस तरह की घटना काफी प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है.

यह भी पढ़ें - सिवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: बिहार के सिवान में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत (Suspicious Death of A People In Siwan) हो गयी है. घर के सामने से मिली पाउच (शराब की थैली) की खाली पैकेट से आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने से युवक की मौत (Death by drinking Spurious Liquor) हुई है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन ग्रामीणों में चर्चा है कि यह जहरीली शराब से मौत का मामला है.

यह भी पढ़ें - जहरीली शराब से सारण में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, कई लोगों की आंखों की रोशनी गायब

देखें वीडियो

संदिग्ध हालत में मौत: मृतक की पहचान पचरूखी प्रखंड के सरौती गांव के पूरब टोला निवासी सुदर्शन महतो के 50 वर्षीय पुत्र मनन महतो के रूप में हुई है. मामले में बताया जाता है कि बीती रात मनन महतो पेंटर का काम करके घर आया और खाना-पीना खाकर सो गया. जिसके बाद अचानक उसके पेट में दर्द शुरू हुआ और लगातार उलटी करने लगा. मनन महतो की बहन ने बताया कि घर वह अकेले थे.

परिजनों ने शराब से मौत से किया इनकार: आसपास के लोगों ने बताया कि मनन के पेट मे दर्द और उलटी हो रही थी. उसकी पत्नी को सूचना दी गई लेकिन तब तक मनन महतो की मौत हो चुकी थी. वहीं घर वालों ने बताया कि मनन महतो शराब पीते थे लेकिन शराब से उसकी मौत नहीं हुई है, बल्कि उसकी मौत टीवी की बीमारी की वजह से हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि मृतक जब टीवी का मरीज था तो परिजनों के पास डॉक्टर की एक भी पर्ची तो होनी चाहिए. दरअसल, जितने भी लोग जहरीली शराब से मरने वाले हैं उनके परिजन टीवी से मौत का कारण बता रहे हैं.

मृतक के घर के सामने से मिली शराब की पैकेट: बता दें कि मृतक मनन के परिजन भले ही डर के मारे मुंह नहीं खोल रहे हैं, लेकिन उसकी मौत जहरीली शराब के कारण की चर्चा पूरे इलाके में हैं. ऐसे इस लिए क्योंकि मृतक के घर के ठीक सामने से पाउच (शराब की पैकेट) मीडिया कर्मी को पड़ी मिली है जो आप तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं. इस सवाल पर घर वालो ने कहा कि कोई दूसरा पीकर फेंक गया होगा.

यह भी पढ़ें - सारण में 3 दिनों में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने माना- 'जहरीली शराब ने ली है जान'

एक सप्ताह पहले भी संदिग्ध हालत में हुई थी मौत: गांव वालो ने बताया कि मनन की मौत जिस तरह हुई है उसी तरह पेट दर्द और उल्टी की शिकायत करके एक व्यक्ति को मौत हो चुकी है. जिसको परिजन द्वारा आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया था और आज भी मृतक मनन महतो के शव को आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल यह जांच मामला है लेकिन शराबबंदी के बाद भी इस तरह की घटना काफी प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है.

यह भी पढ़ें - सिवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.