सिवान: सीएम नीतीश कुमार के चहेते बड़हरिया के विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि मैं खुद एमएलए बनाता हूं. विधायक श्याम बहादुर सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मेरा टिकट नहीं कटेगा. उन्होंने दावा ठोकते हुए कहा, 'हम खुद लोगों को एमएलए बनाते हैं. मुझे टिकट मिलेगा, मैं लड़ूंगा और जीतूंगा भी.'
बड़हरिया से जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी चहेते हैं. इसके पहले भी विधायक श्याम बहादुर सिंह कई मामलों में चर्चित रहे हैं. वहीं, उन्होंने दिल्ली चुनाव पर भी भविष्यवाणी की है.
दिल्ली में बीजेपी के जीत पर संशय
विधायक श्याम बहादुर सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली विधानसभा में जदयू की दोनों सीटों पर जीत होगी, क्योंकि ये बिहार की प्रतिष्ठा की बात है. वहीं, भाजपा की सीटों पर जीत के बारे में कहा कि इस पर संशय है, अभी कुछ नहीं कह सकते.
बार बालाओं के साथ कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
श्याम बहादुर सिंह के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इन वीडियो में वो बार-बालाओं के साथ डांस करते देखे गए हैं. इसको लेकर वो सफाई भी देते रहे हैं. वहीं, अपने बयान में वो जातिगत वोट बैंक की बात कर रहे हैं. श्याम बहादुर का साफ कहना है कि इस बार बाहर से आकर लोग चुनाव में खड़े हो रहे हैं. ये लोग अभी तक दिल्ली में बैठे हुए थे.
अधिकारी नहीं सुनते, तो दे दिया था इस्तीफा
दिसम्बर 2018 में अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था से नाराज होकर विधायक ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को दे दिया था. हालांकि, जदयू ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया था. उस समय अपने इस्तीफा देने का कारण बताते हुए विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा था कि वह नीतीश सरकार में सिस्टम से काफी नाराज हैं. उनके जिले सिवान में अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं.